scorecardresearch
 

अब तक आमिर खान ने नहीं देखी सलमान की रेस-3, कहा...

आमिर खान ने दोस्त सलमान को रेस-3 की रिलीज पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी और सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी.

Advertisement
X
आमिर खान, सलमान खान
आमिर खान, सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान की मचअवेटेड फिल्म रेस-3 14 जून को रिलीज हो गई है. फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. गुरुवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बी-टाउन के कई सितारे पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर सेलेब्स सलमान को बधाई दे रहे हैं. इस बीच आमिर खान ने भी दोस्त सलमान को बधाई देते हुए ट्वीट किया है.

उन्होंने लिखा, ''Hi सलमान, मैंने अभी तक रेस-3 नहीं देखी है, लेकिन मुझे यकीन है कि मुझे और मेरे परिवार को रेस-3 बहुत पसंद आएगी. बहुत सारा प्यार पर्सनली और प्रोफेशनली. मुझे फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया! ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी और सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी! प्यार.''

'टाइगर जिंदा है' से ज्यादा रेस-3 की एडवांस बुकिंग, पहले दिन कमाएगी इतने

आमिर खान का ये ट्वीट पढ़ने के बाद यकीनन ही सलमान काफी खुश हुए होंगे. आमिर ने रेस-3 को अभी से ब्लॉकबस्टर बता दिया है, जो कि सच होते हुए नजर भी आता है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये पहले वीकेंड में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.

रेस-3 का सुपरहिट होना तय!

डिस्ट्रीब्यूटर्स और ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म का सुपरहिट होना तय है. रेस-3 पहले दिन 30-35 करोड़ रुपये कमा सकती है. वही पहले वीकेंड में फिल्म 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.

सलमान की रेस-3 में लोगों को क्या आ रहा पसंद? UAE में मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

UAE में रेस-3 को जबरदस्त रिस्पॉन्स

रेस-3 भारत में 15 जून को रिलीज हुई है लेकिन UAE में यह फिल्म 14 जून को ही रिलीज हो गई थी. फिल्म को वहां पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसे जबरदस्त हिट बताया जा रहा है. एक फैन ने ट्विटर पर लिखा, "ओह माय गॉड. सेकंड हाफ में दिखाए गए एक्शन सीन. पूरे हॉलीवुड स्टाइल के स्टंट और विजुअल इफैक्ट. बहुत शानदार काम." दूसरे ने लिखा, ''एक और 300 करोड़ी फिल्म.''

Advertisement

रेस 3: सलमान नहीं बॉक्स ऑफिस करेगा इन 3 सितारों की किस्मत का फैसला

बता दें, सलमान खान स्टारर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद है. फिल्म का निर्देशन किया है रेमो डिसूजा ने और इसमें कई दिग्गज सितारों ने काम किया है. सलमान खान के अलावा एक्टर बॉबी देओल, अनिल कपूर, डेजी शाह और जैकलीन फर्नांडीस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement