आम आदमी पार्टी की धमक अब बॉलीवुड में भी साफ सुनाई पड़ने लगी है. 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने कहा है कि पहली बार कोई ऐसी पार्टी सामने आई है, जो कुछ अलग कह रही है. उन्होंने स्वीकार किया कि AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के प्रति उनके दिल में बहुत इज्जत है.
आज तक की संवाददाता चारुल मलिक से खास बातचीत में आमिर खान ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार से दो-तीन बातें सामने आईं. पहली बार ऐसा राजनीतिक दल सामने आया, जो अपनी बातें इतने साफ तरीके से रख रहा है. आम तौर पर राष्ट्रीय या राज्य स्तर के दल यह कहते हैं कि आप हमें वोट दीजिए, हम आप पर अच्छा राज करेंगे. ये ऐसी पार्टी है, जो कह रही है कि हम राज वैसे नहीं करने वाले हैं. हम आपके अनुसार राज करेंगे. हम स्वराज में यकीन रखते हैं. लिहाजा हम जीतकर आए तो राज हर इंसान का होगा.
AAP पर बढ़ते भरोसे का जिक्र करते हुए आमिर खान ने कहा, 'लोगों ने जिस तरह इस पार्टी पर भरोसा दिखाया है, इससे उन पर जिम्मेदारी भी बहुत बढ़ जाती है.'
आमिर खान से जब पूछा गया कि क्या वे खुद राजनीति में आने को इच्छुक हैं, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा, 'मेरी बात करें, तो मेरी पॉलिटिक्स में कोई रुचि नहीं है. मैं इसके लिए बना भी नहीं हूं. पॉलिटिक्स में आदमी क्यों जाता है. मैं समझता हूं, इसलिए कि लोगों के लिए कुछ कर सके. मैं भी वो चीजें चाहता हूं. नेशन बिल्डिंग में योगदान चाहता हूं. और मैं ये चीजें अपनी जगह पर रहकर बेहतर कर सकता हूं.'
आमिर ने आम आदमी के 'असली हीरो' बन चुके अरविंद केजरीवाल के बारे में खुलकर बातें कीं. उन्होंने कहा, 'मेरे दिल में उनके लिए बहुत इज्जत है. और लोगों की तरह मुझे भी उनसे बहुत उम्मीदें हैं. मुझे यह भी उम्मीद है कि वे हम सभी को सही साबित करेंगे.'