प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही एकमात्र भारतीय हस्ती नहीं हैं जो इन दिनों चीन दौरे पर हैं. फिल्म स्टार आमिर खान भी इन दिनों चीन में हैं. यहां उनकी बॉलीवुड फिल्म 'पीके' का चीनी भाषा में प्रीमियर शो था और आमिर ने पीके के स्टाइल में डांस करके देखने वालों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
Beijing: Actor Aamir Khan shakes a leg with Chinese students at premier of 'PK' film https://t.co/gdCVX2XjWs
— ANI (@ANI_news) May 14, 2015
शंघाई में बुधवार को उन्होंने फिल्म के शो में शिरकत की और प्रशंसकों से मिले. गुरुवार को बीजिंग में उन्होंने कहा कि फिल्म 'थ्री इडियट्स' जब चीन में रिलीज हुई थी तो उसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, इसलिए वह 'पीके' के प्रीमियर के लिए यहां पहुंचे. फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा भी आमिर के साथ थे.
It's a coincidence that PM Modi is also visiting (Beijing) at the same time,my wishes with him: Actor Aamir Khan pic.twitter.com/noq5sGrt4F
— ANI (@ANI_news) May 14, 2015
आमिर ने कहा कि यह संयोग ही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी समय चीन में हैं . मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि पीएम के दौरे से भारत-चीन संबंधों में मजबूती आए. दो संस्कृतियों को साथ लाने में फिल्में भी रोल निभाती हैं.'
कुंग फू योग में दिखेंगे जैकी चेन और आमिर
वहीं चीनी फिल्म नियामक ने गुरुवार को तीन फिल्में बनाने का ऐलान किया जिन्हें चीन और भारत के सहयोग से बनाया जाएगा. इनमें से एक फिल्म में आमिर खान और चीन के कुंग फू कलाकार जैकी चेन होंगे.
भारतीय संस्कृति और चीनी मार्शल आर्ट का मिला-जुला रूप कुंग फू योग इन दोनों कलाकार को साथ लाने का सबसे बेहतरीन तरीका है. इसके अलावा शुआन चैंग पर बनने वाली एक फिल्म के कार्यकारी निर्माता वांग कार वाई होंगे.
तांग वंश (618-907) के काल में हुए चैंग एक जाने माने बौद्ध भिक्षु थे और बुद्ध धर्म को समझने के लिए उन्होंने भारत की यात्रा की थी. शुआन चैंग के सम्मान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मोदी ने शियान में वाइल्ड गूज पैगोडा का दौरा किया था. एक और फिल्म 'दा नाओ थ्यान झू' भी इस कड़ी में बनाई जाएगी. इन तीनों फिल्मों के निर्माण की रूपरेखा जिनपिंग की 2014 में भारत यात्रा के दौरान बनी थी.
भारत में जैकी चेन की फिल्में बहुत पॉपुलर हैं और चीन में भी भारतीय फिल्में टीवी चैनलों पर दिखाई जाती हैं.