पंजाब के लुधियाना शहर में पिछले 40 दिनों से लुधियाना में अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं.
आमिर खान इस
फिल्म में रेसलर का किरदार अदा कर रहे हैं और रेसलिंग के हर दांव पेंच को भी खुद अंजाम दे रहे हैं. कुश्ती के सीन्स की शूटिेंग के लिए उन्होंने बॉडी
डबल तक करने से मना कर दिया. इसी के चलते फिल्म में एक अहम कुश्ती के सीन को शूट करते वक्त जैसे ही दूसरे रेसलर ने उन्हें गले से पकड़र कर
पटकना चाहा तो इसी बीच उनकी मासपेशी में खिचाव आ गया.
इस सीन के लिए उन्होंने अलग-अलग एंगल से कई टेक्स भी दिए लेकिन फाइनल टेक के दौरान वह घायल हो गए. वह करीब आधे घंटे तब तेज दर्द से जूझते रहे, जब आराम के बावजूद भी उनका यह दर्द कम नहीं हुआ तब उन्हें अस्पताल ले जाया गया और कई टेस्ट करवाए गए जिसमें सामने आया कि उनके कंधे पर गंभीर चोट आई है.
फिलहाल फिल्म 'दंगल' की शूटिेंग को स्थगित कर दिया गया है. यह भी खबर है कि आमिर खान इलाज के लिए मुंबई रवाना हो सकते हैं.