आमिर खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैन्स को नई सौगात दी थी. उन्होंने इस अवसर पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. आमिर ने पहले पोस्ट के तौर पर अपनी मां की एक बेहद खास तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की. इसके बाद बुधवार को उन्होंने इस क्रम में दूसरी तस्वीर भी पोस्ट कर दी है.
आमिर ने उसके बाद अपनी दूसरी पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाली है. ये एक तस्वीर है जिसमें आमिर के साथ उनका बेटा और उनका कुत्ता बैठा है. तस्वीर में उनके बेटे आजाद राव खान और उनका पालतू डॉगी उन्हें बर्थडे कार्ड देते हए दिख रहे हैं.
आमिर खान को पसंद नहीं थी रानी मुखर्जी की आवाज, बाद में मांगी माफीकुछ समय पहले एक प्रेस वार्ता के दौरान आमिर से उनके बेटे के फिल्म में रुझान को लेकर सवाल पूछे गए थे. आमिर ने इस पर कहा था कि आजाद ने उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया है. जहां तक उनका ख्याल है आमिर ने कभी कोई फिल्म पूरी नहीं देखी होगी. वो बहुत छोटा है और वो फिल्में टुकड़ों में देखता है. साथ ही जब वो किसी फिल्म में मुझे पिटते हुए देखता है तो घबरा जाता है.
आमिर की फिल्म का बजट 1000 करोड़, जानें कौन लगा रहा है पैसा?
फिल्मों की बात करें तो आमिर की अगली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान है. फिल्म में उनके अलावा फातिमा सना शेख, अमिताभ बच्चन, और कटरीना कैफ भी है. फिलहाल इसकी शूटिंग जारी है. फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.