scorecardresearch
 

आमिर खान ने किया PM मोदी का सपोर्ट, सोशल मीडिया पर कही ये बात

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में मशहूर एक्टर आमिर खान एक नेचर लवर हैं. उन्हें कई बार पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों में लगे देखा गया है. अपने शो सत्यमेव जयते में भी वह पर्यावरण की बेहतरी को लेकर संदेश देते नजर आते थे.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में मशहूर एक्टर आमिर खान एक नेचर लवर हैं. उन्हें कई बार पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों में लगे देखा गया है. अपने शो सत्यमेव जयते में भी वह पर्यावरण की बेहतरी को लेकर संदेश देते नजर आते थे. आमिर ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने के आह्वान का सपोर्ट किया है.

आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने मोदी की बात का समर्थन किया है. अपनी पोस्ट में आमिर ने लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को रोकने के मिशन का हम सभी को सपोर्ट करना चाहिए. यह हम सब पर है कि हम 'सिंगल यूज प्लास्टिक' बंद करें."

बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम में लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने की अपील की.

Advertisement

View this post on Instagram

#happyjanmashtami

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

मोदी ने कहा, "इस बार 2 अक्टूबर को जब बापू की 150वीं जयंती मनाई जाएगी तो इस मौके पर हम उन्हें न केवल खुले में शौच से मुक्त भारत समर्पित करेंगे बल्कि उस दिन पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे."

View this post on Instagram

#singleuseplastic @narendramodi

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

आमिर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर काम कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. बाद में आमिर ने इस बात की नैतिक जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि वह फिल्म के फ्लॉप होने की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं.

अब आमिर खान जिस फिल्म पर काम कर रहे हैं वह हॉलीवुड की चर्चित फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है.

Advertisement
Advertisement