scorecardresearch
 

PK की सक्सेस के बाद जैकी चैन ने मेरे लिए भेजी ड्रेस: आमिर खान

आमिर खान की फिल्म 'पीके' ने बहुत बड़ी कमाई की है. अभी चीन में भी खूब पैसे कमाने के बाद पूरी टीम ने एक भव्य पार्टी रखी जहां आमिर भी पहुंचे हुए थे, उनसे हमने कुछ खास बातचीत की, पेश हैं उसी के कुछ मुख्य अंश.

Advertisement
X
आमिर खान अौर उनकी पत्नी किरण राव
आमिर खान अौर उनकी पत्नी किरण राव

आमिर खान की फिल्म 'पीके' ने बहुत बड़ी कमाई की है. अभी चीन में भी खूब पैसे कमाने के बाद पूरी टीम ने एक भव्य पार्टी रखी जहां आमिर भी पहुंचे हुए थे, उनसे हमने कुछ खास बातचीत की, पेश हैं उसी के कुछ मुख्य अंश.

Advertisement

आमिर आप आज एक अलग सा परिधान पहने हुए हैं ?
मैंने आज स्पेशल चाइनीज ऑउटफिट पहना है, हमारी फिल्म चीन में इतनी बड़ी हिट हुई है, तो जैकी चैन साब ने मुझे ये गिफ्ट भेजा था. यह खास चाइनीस ड्रेस जैकी चैन के डिजाइनर ने बनाया है. तो आज के इस खास मौके पर मैंने पहन लिया.

आपने अपनी बॉडी भी अच्छी खासी बना ली है?
(हंसते हुए) जी अभी तो मैं फिल्म दंगल के लिए मोटा हो रहा हूं. तो बॉडी मेरी रेसलर टाइप की होगी.

खबरों के मुताबिक बॉलीवुड के सितारों को दी गई पुलिस सुरक्षा कम की जा सकती है, आपको इसका इल्म है?
मुझे लगता है की सिक्योरिटी का काम मुंबई पुलिस को ही तय करना चाहिए, हमें गृह मंत्रालय के ऊपर ये छोड़ देना चाहिए. क्योंकि वो जानते हैं किसे सुरक्षा की जरूरत है और किसे नहीं. पुलिस के लोगों के पास सिर्फ सिक्योरिटी देने का काम नहीं है, उनके पास और भी काम हैं. तो इसका फैसला उन्हें ही लेने देना चाहिए.

Advertisement

हाल ही में सलमान खान ने फैंस को डांट लगाई है क्योंकि सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर फैंस एक स्टार की दूसरे से तुलना करते हैं, गाली गलौच भी करते हैं, लेकिन सलमान खुद को आमिर और शाहरुख का करीबी कहते हैं, इस पर आपका क्या कहना है ?
सलमान का ये प्यार है, उनके ये जज्बात हैं. मेरे दिल में भी सलमान के लिए यही जज्बात हैं, मुझे नहीं लगता की कोई भी 1 -2 -3 है. सलमान शाहरुख दोनों बहुत ही बड़े स्टार हैं, हम सब (मैं, सलमान शाहरुख, अक्षय ,अजय) एक अरसे से कामयाबी से काम कर रहे हैं, लोग हमारे काम को पसंद कर रहे हैं, ये खुशी की बात है. वैसे सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर लोग अजीब अजीब बातें कहते हैं, हम सबको इतना सीरियस नहीं लेना चाहिए.

खबरें थी की आप सलमान और शाहरुख को लेकर साजिद नाडियाडवाला एक फिल्म बनाने वाले हैं, इस बात में कितनी सच्चाई है ?
नहीं नहीं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है, अगर होगा तो बड़ी अच्छी बात है, लेकिन अभी तक कोई सच्चाई नहीं है.

देश में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने वाला है , आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण बात है, मुझे लगता है योग एक ऐसी विधा है जिससे इंसान स्वस्थ रहता है. मेरे घर में पत्नी किरण राव और मेरे काफी दोस्त भी योग करते हैं. और मैं भी योग करना चाहूंगा. मैंने हमेशा योग के बारे में अच्छा ही सुना है.

Advertisement
Advertisement