अरे भाई परदेस की बड़ी वाली यूनिवर्सिटी ‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी’ से न्योता आया है ‘पीके’ भैया लिए. यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रों को बिजनेस का ज्ञान देने के लिए आमिर खान को बुलावा भेजा है.
फिल्म PK के सुपरहिट होने के बाद हर तरफ इसी फिल्म के चर्चे हैं. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के लोग आमिर खान के रोल के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं. आमिर ने ये न्योता स्वीकार तो कर लिया है, लेकिन अभी तक वहां जाने के लिए कोई दिन निर्धारित नहीं किया है.
आमिर इस प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में जाने से पहले थोड़ी तैयारी भी करेंगे, ताकि छात्रों और प्रोफेसर्स को प्रभावित कर सकें. वैसे आमिर खान इन दिनों फिल्म ‘दंगल’ के की तैयारी में जुटे हैं.