आमिर खान की फिल्म 'PK' का नया डायलॉग प्रोमो आया है. इसमें 'PK' बता रहा है कि वह करता क्या है? प्रोमो में अनुष्का 'PK' से पूछती हैं कि वह उसका प्रोफेशन क्या है तो वह खुद को एस्ट्रोनॉट बताता है. PK' दावा करता है कि वह चांद पर भी जा चुका है.
19 दिसंबर को रिलीज हो रही 'PK' के बारे में इन दिनों काफी चर्चा है. खुद आमिर बता चुके हैं कि 'PK' भोजपुरी बोलता है, लेकिन 'PK' कौन है, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. रिलीज से ठीक पहले इस प्रकार का डायलॉग प्रोमो प्रमोशन की ट्रिक मानी जा रही है, जिससे फिल्म के किरदार को लेकर और उत्सुकता पैदा हो.
देखें, 'PK' का नया प्रोमो