ऐसा लगता है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक बार फिर सिगरेट पीना शुरू कर दिया है. वजह है उनकी नई मूवी 'धूम-3'. हालांकि आमिर खान ने इसी साल जनवरी में कहा था कि वे अब सिगरेट छोड़ चुके हैं.
खबरों के मुताबिक आमिर खान को सिगरेट पीने की आदत नहीं है, लेकिन जब कभी उनकी नई मूवी रिलीज होने वाली होती है, वे तनाव कम करने के लिए सिगरेट पीते हैं. फिल्म रिलीज हो जाने के बाद वे इसे छोड़ भी देते हैं.
'धूम-3' इसी महीने 20 तारीख को रिलीज होने वाली है. आमिर खान अपने को-स्टार्स के साथ इस मूवी की प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी व्यस्तता के चलते जब वे थोड़ी थकान महसूस करते हैं, सिगरेट पी लेते हैं.
इसी साल जनवरी में आमिर ने कहा था कि उनकी सिगरेट की लत छुड़ाने में उनके बेटे जुनैद, बेटी और इरा और उनकी मां जीनत के प्रयास थे.