scorecardresearch
 

ये बॉलीवुड स्टार चीन में सबसे ज्यादा लोकप्रिय, लोग दीवाने

चीन में भारतीय फिल्म और स्टार का जमकर बोलबाला है. चीनी सिनेमाघरों में भारतीय फिल्में अच्छा कारोबार करती हैं. चीन के वाणिज्य दूत मा झानवु ने माना है कि आमिर खान चीन के सबसे लोकप्रिय इंटरनेशनल स्टार हैं.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

चीन में भारतीय फिल्म और स्टार्स का जमकर बोलबाला है. चीनी सिनेमाघरों में भारतीय फिल्में अच्छा कारोबार करती हैं. चीन के वाणिज्य दूत मा झानवु ने माना है कि आमिर खान चीन के सबसे लोकप्रिय इंटरनेशनल स्टार हैं.

कोलकाता में नियुक्त चीनी वाणिज्य दूत मा झानवु ने कहा है कि आमिर खान चीन में सबसे ज्यादा मशहूर हैं. उनकी ख्याति किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय अभिनेता से ज्यादा हैं और उनकी हालिया सीक्रेट सुपरस्टार देश में एक बड़ी हिट फिल्म रही है. 

आमिर ने बेटी संग डाली फोटो, लोगों ने कहा- मुस्लिम हो शर्म करो!

झानवु नेचीन - भारत संयुक्त कला प्रदर्शन कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि आमिर खान को चीन में बहुत प्यार किया जाता है और सम्मान दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि फिल्म समीक्षकों द्वारा सराही गई कई लोकप्रिय हिंदी फिल्में शंघाई फिल्म उत्सव और बीजिंग फिल्म उत्सव जैसे चीन के फिल्मोत्सव में हाल में दिखाई गई हैं. 

Advertisement

पैसा कमाने के लिए फिल्में नहीं करते आमिर खान, ये है उनका मकसद

झानवु ने कहा , 'यह हमारे देश में बॉलीवुड फिल्मों की अत्यधिक लोकप्रियता को दिखाता है.' उन्होंने कहा कि बॉलीवुड का नृत्य चीन में लोकप्रिय है. हाल ही में एक कार्यक्रम में चीनी वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों ने पद्मावत फिल्म के नृत्य का प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा कि बंगाल , ओडिशा और केरल के पारंपरिक नृत्य भी चीन में किए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement