आजकल फिल्मों को रिएलिटी शोज में जाकर प्रमोट करना ट्रेंड बन गया है. सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर सभी अलग-अलग शोज में जाकर अपनी आने वाली फिल्मों का प्रमोशन करते हैं.
लेकिन इस मामले में आमिर खान अलग हैं. आमिर की फिल्म 'दंगल' जल्द आने वाली है लेकिन आमिर ने कहा है कि वो अपनी फिल्म का प्रचार टीवी पर नहीं करेंगे.
आमिर ने कहा, 'मैं इस बार टीवी पर 'दंगल ' को प्रमोट नहीं करूंगा. हालांकि प्रोमो और गाने टीवी पर जरूर दिखाएं जाएंगे.' जब उनसे पूछा गया कि क्या वो 'बिग बॉस 10' में भी नहीं जाएंगे. इस पर उन्होंने कहा, 'मैं सलमान के शो बिग बॉस में भी नहीं जा रहा हूं.'