एक्टर आमिर खान तो आजकल ज्यादा वर्कआउट करते नहीं दिख रहे, लेकिन उनकी बेटी इरा खान ने जरूर अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. इरा खान मशहूर फिटनेस ट्रेनर डेविड पॉजनिक संग वर्कआउट कर रही हैं. कोरोना के बीच ये वर्कआउट इंस्टाग्राम लाइव के जरिए होता है. इरा, डेविड संग इंटेंस वर्कआउट करती हैं. लेकिन इस बार इरा के एक्सरसाइज के बीच स्पेशल गेस्ट आए हैं.
इरा के वर्कआउट के बीच आया स्पेशल गेस्ट
इरा खान के हाल ही में हुए वर्कआउट सेशन में उनके पिता आमिर खान ने दस्तक दी है. आमिर खान ने वर्कआउट वीडियो के बीच आकर ट्रेनर डेविड पॉजनिक से खास बातचीत की. आमिर , डेविड को सिर्फ हाय बोलने के लिए वर्कआउट के बीच यूं आ जाते हैं. इस समय ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. मजेदार बात ये रही है कि वीडियो में डेविड, आमिर से भी कुछ पुशअप्स करने को कह देते हैं. ये सुन आमिर तुरंत मना करते हुए कहते हैं- नहीं, मैं नहीं कर सकता अभी. आमिर के इस जवाब से ट्रेनर तो ज्यादा खुश नहीं हुए लेकिन बेटी इरा ने जरूर वादा कर दिया कि आमिर अगली बार जरूर वर्कआउट करेंगे.
अब बता दें कि डेविड पॉजनिक वहीं ट्रेनर हैं जिन्होंने आमिर खान को फिल्म धूम 3 और पीके के लिए ट्रेन किया था. दोनों ही फिल्मों में आमिर की बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे डेविड ही थे. ऐसे में आमिर का यूं इरा के वर्कआउट सेशन के बीच डेविड से रूबरू होना मजेदार था. वैसे इस एक्सपीरियंस के बारे में खुद डेविड ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनकी मानें तो जब वो आमिर खान को धूम 3 के लिए ट्रेन करते थे, तब इरा भी उनके साथ वहां आती थीं. लेकिन इरा वर्कआउट करने से हमेशा बचती थी. डेविड के मुताबिक टाइम अब चेंज हो गया है. अब आमिर वर्कआउट से बचते हैं, वहीं उनकी बेटी खूब पसीना बहाती हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
सुशांत सुसाइड: संजना संघी का बयान दर्ज, एक्टर की आखिरी फिल्म में किया काम
नेपोटिज्म नहीं, गैंगिज्म सुशांत की मौत के लिए जिम्मेदार: शेखर सुमन
लाल सिंह चड्ढा में आएंगे नजर
आमिर खान की बेटी की बात करें तो फादर्स डे पर इरा ने पिता संग एक फोटो शेयर की थी. फोटो में आमिर का लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया था. आमिर को यूं सफेद बालों में देख कई लोग हैरान रह गए थे. वर्क फ्रंट पर आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान काम कर रही हैं.