मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ऐलान किया था. एक रिपोर्ट की मानें तो यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक होगी. यह फिल्म फोरेस्ट गंप नाम के नॉवेल पर ही आधारित थी. इसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था. सूत्रों की मानें तो फिल्म की रिलीजिंग डेट तय भी कर ली गई है. फिल्म को अगले साल 2020 में दीवाली पर रिलीज करने का निर्णय लिया गया है.
हाल में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने फिल्म से संबंधित कई बातें बताई थी. उन्होंने बताया था कि फिल्म के राइट्स पैरामाउंट पिक्चर्स से खरीद लिए गए हैं. इसके अलावा यह भी बताया था कि उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा था- ''हमने फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है. इस साल के अक्टूबर में हम शूटिंग शुरू कर देंगे. अभी फिल्म शुरू होने में काफी समय है. अगले 6 महीने तक मैं अपने किरदार और फिल्म को लेकर काम करूंगा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार आमिर खान इस फिल्म को वियाकॉम 18 के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस करेंगे. सूत्रों के अनुसार आमिर खान दिनों फिल्म को लेकर रिसर्च कर रहे हैं. रिसर्च खत्म होने के बाद फिल्म फ्लोर पर जाएगी. बताया जा रहा है कि फिल्म में आमिर खान एक अलग ही किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन करेंगे जिन्होंने सीक्रेट सुपरस्टार से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. इसमें आमिर ने भी अहम किरदार निभाया था. लाल सिंह चड्ढा में फीमेल लेडी को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.
बता दें कि पिछले साल आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'रिलीज हुई थी. लेकिन दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आई. इसमें बॉ़लीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा फातिमा सना शेख, मोहम्मद जीशान याकूब जैसे सितारों ने अहम किरदार निभाया था. इसका निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया था.