scorecardresearch
 

आमिर खान ने लॉन्च किया 'Margarita, With a Straw' का ट्रेलर

एक्टर आमिर खान जब किसी चीज से प्रभावित होते हैं, तो उसे प्रोमोट करने की पुरजोर कोशि‍श करते हैं. ऐसा ही कुछ आमिर ने मुंबई के एक प्राइवेट थिएटर में किया. आमिर डायरेक्टर शोनाली बोस की फिल्म 'Margarita with a straw' के ट्रेलर लांच में चीफ गेस्ट के रूप में दिखे.

Advertisement
X
फिल्म का एक सीन
फिल्म का एक सीन

एक्टर आमिर खान जब किसी चीज से प्रभावित होते हैं, तो उसे प्रोमोट करने की पुरजोर कोशि‍श करते हैं. ऐसा ही कुछ आमिर ने मुंबई के एक प्राइवेट थिएटर में किया. आमिर डायरेक्टर शोनाली बोस की फिल्म 'Margarita, With a Straw' के ट्रेलर लांच में चीफ गेस्ट के रूप में दिखे.

Advertisement

'Margarita, With a Straw' फिल्म में मुख्य भूमिका में हिरोइन कल्कि कोचलीन हैं, जो सेरेब्रल पल्सी की शिकार हैं. पूरी फिल्म उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल में सराहा जा चुका है.

आमिर खान ने इस फिल्म को देखने के बाद कहा, 'पूरे देश को यह फिल्म देखनी चाहिए. मुझे यह फिल्म बहुत ही बढ़िया लगी.' यही वजह है कि आमिर ने इस फिल्म के ट्रेलर को लांच किया. फिल्म इसी साल 17 अप्रैल को भारत में रिलीज की जाएगी.

ट्रेलर देखने के लिए क्ल‍िक करें:

Advertisement
Advertisement