फिल्मों के दृश्य को जीवंत बनाने के लिए कलाकार क्या-क्या नहीं करते हैं. अभिनेता आमिर खान तो इस मामले में किसी से कम नहीं हैं. अपनी आगामी फिल्म ‘तलाश’ में एक अहम दृश्य के लिए उन्होंने तैराकी के गुर सीखे.
तैराकी सीखने में काफी मेहनत की
आमिर अभी तक तैराकी नहीं जानते थे और खासकर पानी के भीतर की तैराकी के लिए उन्होंने काफी मेहनत की. फिल्म में वह इंस्पेक्टर सुरजन सिंह शेखावत की भूमिका में दिखेंगे.
सांस रोककर पानी के भीतर तैराकी
आमिर ने कहा, ‘वास्तव में दवे (प्रशिक्षक) ने पानी के भीतर की तैराकी के लिए मेरी मदद की. ज्यादा समय तक सांस रोककर कैसे इसे अंजाम दिया जाता है, इसके गुर सिखाए.’ फिल्म की निर्देशक रीमा कागती भी शूटिंग के दौरान आमिर की तैराकी क्षमता को देखकर काफी प्रभावित हुई. पानी के इन दृश्यों की शूटिंग लंदन में हुई.