scorecardresearch
 

आमिर ने की DDLJ की लाइन बोलकर शाहरुख की खिंचाई

अभी हाल ही में 19 अक्टूबर 2015 को शाहरुख की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की सक्सेस के 2 दशक पूरे हुए. इस पर रोहित शेट्टी ने तो फिल्म 'दिलवाले' के क्रू के साथ मिलकर शाहरुख और काजोल का एक वीडियो बनाकर डीडीएलजे को ट्रिब्यूट दिया.

Advertisement
X
आमिर खान का स्नैपडील एेड
आमिर खान का स्नैपडील एेड

अभी हाल ही में 19 अक्टूबर 2015 को शाहरुख की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की सक्सेस के 2 दशक पूरे हुए. इस पर रोहित शेट्टी ने तो फिल्म 'दिलवाले' के क्रू के साथ मिलकर शाहरुख और काजोल का एक वीडियो बनाकर डीडीएलजे को ट्रिब्यूट दिया. जायज भी है क्यूंकि यह फिल्म इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे लम्बी चलने वाली फिल्म है.

Advertisement

दूसरी तरफ ऑनलाइन शॉपिंग साइट 'स्नैपडील' के ब्रांड अम्बेसडर आमिर खान को 'स्नैपडील सेल' के एक ऐड का बेहतरीन आइडिया सूझा. एक शेर बोलते बोलते उन्होंने अपने ऐड में शाहरुख की खिंचाई ही कर डाली.

स्नैपडील के वायरल हो रहे इस ऐड में आमिर कुछ लड़कों के बीच खड़े होकर बोलते हैं, 'खड़े रहे हम, वो पलटी नहीं, ऐसा क्या है उनके फोन में कि शाहरुख की ये लाइन उनपे चलती नहीं?'

गौर करने वाली बात यह है कि आमिर ने जिस सेल के लिए यह ऐड किया है वो सेल भी 2 नवम्बर के दिन लागू होगी, जिस दिन शाहरुख का बर्थडे होता है. स्नैपडील कि इस सेल को 'दिल की डील' नाम दिया गया है.
देखें वीडियो...

Advertisement
Advertisement