‘स्लमडॉग मिलिनियर’ के निर्देशक डैनी बॉयल का मानना है कि बालीवुड के सुपर स्टार आमिर खान उनकी आने वाली अनाम फिल्म के लिए उचित चयन होंगे.
भूमिका के लिए आमिर ‘परफेक्ट’
आमिर खान से मुलाकात के बाद ऑस्कर विजेता निर्देशक ने कहा, ‘‘इसकी पटकथा बेहतरीन है और आमिर खान के साथ मेरी मुलाकात अच्छी रही.’’ बॉयल ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि आमिर ने इसमें काम करने का निर्णय लिया है, लेकिन वह इस भूमिका के लिए निश्चित तौर पर ‘परफेक्ट’ हैं.’’ मुंबई की झुग्गी बस्ती पर आधारित फिल्म के लिए निर्देशक को ऑस्कर पुरस्कार मिला. वह अपनी फिल्म स्लमडाग के प्रीमियर के सिलसिले में आमिर से मिले थे और 44 वर्षीय अभिनेता से आगामी फिल्म में काम करने की इच्छा प्रकट की थी.
असली जिंदगी पर आधारित पटकथा
बॉयल ने कहा, ‘‘मैं पहले भी आमिर से मिल चुका हूं. वह अलहदा इंसान है और बहुत ही विशिष्ट व्यक्ति हैं.’’ उन्होंने फिल्म के बारे में विस्तार से बताने से मना कर दिया. इस फिल्म का नाम ‘बांबे वेलवेट’ बताया है. पहले आयी रिपोर्ट में कहा गया था कि निर्देशक फिल्म में शाहरुख खान को लेना चाहते थे. ‘स्लमडाग मिलिनेयर’ की तरह ही ‘बांबे वेलवेट’ की कहानी मुंबई पर आधारित है और असली जिंदगी से जुड़ी है. खबरों के मुताबिक ‘देव डी’ के निर्देशक अनुराग कश्यप इसका निर्देशन करेंगे.