scorecardresearch
 

फिल्म 'दंगल' के लिए आमिर खान पहलवान महावीर फोगट की बेटियों से मिले

आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'दंगल' की पुरजोर तैयारी में जुटे हुए नजर आ रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने फोगट सिस्टर्स से भी मुलाकात की.

Advertisement
X
Aamir khan with Mahavir Phogat daughters Geeta and Babita
Aamir khan with Mahavir Phogat daughters Geeta and Babita

आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'दंगल' की पुरजोर तैयारी में जुटे हुए नजर आ रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने फोगट सिस्टर्स से भी मुलाकात की.

Advertisement

दरअसल फिल्म 'दंगल' में आमिर खान हरियाणा के मशहूर पहलवान महावीर फोगट का किरदार निभा रहे हैं जिनकी दो बेटियां गीता फोगट और बबीता फोगट हैं. पिछले हफ्ते दोनों बहनो ने मुंबई आकर आमिर खान से मुलाकात की.

सूत्रों के मुताबिक, आमिर खान ने दोनों बहनो से मिलने की इच्छा जताई थी और आखिरकार वो मौका मिल ही गया. दोनों बहने मुंबई आईं और आमिर ने एक अच्छे होस्ट की तरह दोनों की खातिरदारी की. आमिर ने बबीता और गीता के साथ उनके पिता महावीर फोगट की जिंदगी के बारे में बातचीत की. आमिर ने इस मुलाकात में जानना चाहा कि उन्होंने अपनी बेटियों को क्या सिखाया और उनके जीवन से जुड़े कई पहलू.

सूत्रों के मुताबिक, 'आमिर खान शूटिंग शुरू करने से पहले इन दोनों बहनो से मिलकर उनके पिताजी के बारे में सबकुछ जानना चाहते थे, तीनो के बीच में काफी देर तक बातचीत चलती रही जिसके दौरान दोनों बहनो ने खुद की और पिताजी की लाइफ के बारे में ढेर सारी जानकारी दी. गीता और बबीता कुछ दिनों के लिए मुंबई में ही रहीं और अब दोनों इस फिल्म को परदे पर देख पाने के लिए काफी उत्सुक हैं.'

Advertisement
Advertisement