दिग्गज बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर पिछले कई महीनों से न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी की इलाज करा रहे हैं. इस दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स उनसे मिलने जाते रहते हैं. अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर से न्यूयॉर्क जाकर मुलाकात की. नीतू कपूर ने इंस्टा अकाउंट पर ये खास तस्वीर शेयर की है. फोटो में ऋषि कपूर और आमिर खान का बॉन्ड देखने लायक है.
फोटो शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा- ''ये जरूरी नहीं है कि एक शख्स दूसरे के साथ कितना समय बिताता है. ये जरूरी है कि उस समय में अपना कितना वक्त देते हो. आमिर ने बहुत कुछ दिया और सबसे ज्यादा प्यार इज्जत और ढेर सारी मस्ती. वे एक सच्चे सुपरस्टार हैं.'' बॉलीवुड से प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, अनुपम खेर और सोनाली बेंद्रे ने भी ऋषि कपूर से मुलाकात की थी.
मालूम हो कि ऋषि कपूर ने पिछले साल 29 सितंबर को ट्वीट कर न्यूयॉर्क में मेडिकल ट्रीटमेंट कराने की जानकारी दी थी. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया है कि एक्टर को तीसरी स्टेज का कैंसर है. लेकिन ऋषि कपूर और उनके परिवार की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. जबसे ऋषि कपूर का ट्रीटमेंट शुरू हुआ है नीतू कपूर उनके साथ न्यूयॉर्क में ही हैं. समय समय पर रणबीर कपूर भी पिता से मिलने जाते हैं.
Advertisement
बता दें, अपने मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से ऋषि अपनी मां कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. फैंस एक्टर के स्वस्थ होकर जल्द भारत लौटने का इंतजार कर रहे हैं. विदेश में इलाज के बाद इरफान खान और सोनाली बेंद्रे भी भारत वापस लौट चुके हैं.