सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स बॉलीवुड की कुछ सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक है. फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे और आर. माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर खान व बोमन ईरानी ने अन्य महत्वपूर्ण किरदार निभाए थे. फिल्म सभी के दिलों को छू गई थी लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि वो कौन सा सीन था जो एक्टर आमिर खान के दिल के सबसे ज्यादा करीब है?
एक्टर आमिर खान ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट करके उस सीन के बारे में बताया है. आमिर ने फिल्म के उस सीन की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह, आर माधवन और शरमन जोशी के साथ मुफ्त की दावत उड़ाने के लिए एक वेडिंग फंक्शन में पहुंच जाते हैं. खाने की प्लेटों को लबालब भरकर तीनों खाने की तैयारी ही कर रहे होते हैं कि वे पकड़े जाते हैं.
आमिर ने इस सीन को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरे सबसे पसंदीदा सीन्स में से एक. इस तस्वीर को अब तक लाखों लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं. आमिर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो खबर है कि वह नीरज पांडे की फिल्म में सैफ अली खान के साथ वापसी करने जा रहे हैं लेकिन इस बारे में अब तक कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
View this post on Instagram
जहां तक सैफ अली खान की फिल्मों की बात है तो वह जल्द ही फिल्म जवानी जानेमन और तानाजी में काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी चर्चित वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन 15 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है. आमिर खान हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक बनाने में बिजी हैं. हिंदी में इसका नाम लाल सिंह चढ्ढा रखा जाएगा.