'दंगल' का नया गाना 'गिलहरियां' रिलीज हो गया है. इस गाने में फातिमा सना शेख मस्ती करती हुईं नजर आ रही हैं.
गाने को प्रीतम ने कम्पोज किया है और जोनिता गांधी ने इसे गाया है. इसे लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने. फिल्म में गीता फोगाट के रूप में दिखने वाली फातिमा सना शेख इसमें अपने दोस्तों संग इंज्वाय करती दिखेंगी.
'धाकड़' है दंगल का नया गाना...
यूथ, मस्ती और दोस्ती से सरोबार इस गाने के बोल अच्छे हैं और जोनिता की आवाज में ये कानों को अच्छा लगता है.
देखें गाना:
बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में वे हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट के किरदार में दिखाई देंगे. वे इसमें 4 बेटियों के बाप के तौर पर दिखेंगे.