आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भारत में बुरी तरह फ्लॉप रही. इस फिल्म का बजट बहुत बड़ा था और लोगों को इससे बहुत उम्मीदें थीं. फिल्म में ओपनिंग डे पर जोरदार कमाई की थी, मगर इसके बाद फिल्म का प्रदर्शन लगातार गिरता गया. अब फिल्म को चीन में रिलीज किया गया है. यहां भी फिल्म कोई खास कमाल दिखा पाने में असफल रही है. चीन में रिलीज हुई आमिर की पिछली फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म का प्रदर्शन खराब माना जा रहा है.
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म का दो दिनों का प्रदर्शन फीका रहा है. पहले दिन फिल्म ने लगभग 10,55,98,075.00 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन इसकी कमाई में जरा सा ही इजाफा देखने को मिला. दूसरे दिन फिल्म ने लगभग 10,90,94,700.00 करोड़ की कमाए. फिल्म के 2 दिनों की कमाई कुल 21.65 करोड़ तक हो चुकी है. चीन के बॉक्स ऑफिस पर ये कमाई आमिर की पिछली फिल्मों के मुकाबले कम है.
#ThugsOfHindostan falls flat in #China... Shows no significant growth in numbers on Day 2 [Sat]... Also, slips to No 6 position on Day 2 [started at No 4 on Day 1]…
Fri $ 1.51 mn
Sat $ 1.56 mn
Total: $ 3.10 mn [₹ 21.65 cr]
Total includes previews held earlier#TOH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 30, 2018
कहां पहुंची KGF
बॉक्स ऑफिस पर यश की केजीएफ के हिंदी वर्जन की कमाई दूसरे हफ्ते भी बढ़िया है. रणवीर सिंह की सिम्बा के रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने वीकेंड में अपने प्रदर्शन को बरकरार रखा. केजीएफ ने शुक्रवार को 1.25 करोड़ और शनिवार को 1.75 करोड़ की कमाई की. फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 24.45 करोड़ तक हो चुकी है.
#KGF witnesses a solid 40% growth on second Sat, but is affected [to an extent] by #Simmba wave in Mumbai circuit, where #KGF is performing best... [Week 2] Fri 1.25 cr, Sat 1.75 cr. Total: ₹ 24.45 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 30, 2018
दूसरे हफ्ते में कैसा है जीरो का हाल
शाहरुख खान की फिल्म जीरो की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 9 दिनों में महज 85.95 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म ने 9वें दिन 1 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने दर्शकों को बेहद निराश किया. ये फिल्म शाहरुख खान के करियर के लिहाज से भी काफी अहम थी. फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram