scorecardresearch
 

बॉलीवुड खान के बीच नंबर वन बनने की कोई दौड़ नहीं: आमिर खान

'दबंग' सलमान खान के बाद अब 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने भी खुलकर कहा है कि बॉलीवुड के तीनों खान के बीच नंबर वन बनने की दौड़ नहीं चल रही है. आमिर ने कहा, कोई नंबर गेम नहीं है.

Advertisement
X
Shahrukh, Aamir and Salman khan
Shahrukh, Aamir and Salman khan

'दबंग' सलमान खान के बाद अब 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने भी खुलकर कहा है कि बॉलीवुड के तीनों खान के बीच नंबर वन बनने की दौड़ नहीं चल रही है. आमिर ने कहा, कोई नंबर गेम नहीं है.

Advertisement

इस सप्ताह की शुरुआत में सलमान ने ट्विटर पर लिखा था, 'शाहरुख और आमिर खान मेरे दोस्त हैं तो बस. भाड़ में गया नंबर 1, 2, 3. समझे क्या? ' सलमान अपने प्रशंसकों द्वारा अन्य सिने हस्तियों विशेषकर आमिर एवं शाहरुख पर कीचड़ उछाले जाने से खफा थे.

सलमान की ट्विटर पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आमिर ने कहा, 'देखिए, यह सलमान का प्यार और उनके जज्बात हैं. मैं भी सलमान के लिए ऐसा ही महसूस करता हूं. यकीन मानिए, हमारे बीच कोई 1,2,3 नंबर गेम नहीं है.

सलमान ने पिछले दिनों में काफी ट्वीट्स किए हैं जिनमें उन्होनें बाकी हस्तियों के लिए अपशब्द लिखने पर अपने फैंस को चेतावनी दी थी कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे ट्विटर छोंड़ देंगे .

 

Advertisement
Advertisement