scorecardresearch
 

अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसेडर नहीं रहेंगे आमिर खान, पर्यटन मंत्रालय ने किया करार खत्म

पर्यटन मंत्रालय ने आमिर खान को 'अतुल्य भारत' कैंपेन के ब्रांड एंबेसेडर के पद से हटाने की पुष्टि की है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

अब आप टीवी स्क्रीन या बड़े पर्दे पर आमिर खान को 'अतुल्य भारत' कैंपेन की एड में अभिनय करते या इसका प्रमोशन करते नहीं देख पाएंगे. पर्यटन मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अब बॉलीवुड एक्टर आमिर खान Incredible India कैंपेन के ब्रांड एंबेसेडर नहीं हैं.

Advertisement

पर्यटन मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के सूत्रों ने इंडिया टुडे ग्रुप से इस बारे में बात करते हुए कहा, 'पर्यटन मंत्रालय का इस कैंपेन को लेकर करार 'प्रसून जोशी मैक्कैन एरिक्सन लिमिटिड' (Prasoon Joshi's McCann Erickson Limited) से हुआ था. आमिर को इस कैंपेन का चेहरा बनाने वाली यही कंपनी थी. सरकार का आमिर खान के साथ इस कैंपेन को लेकर कोई डायरेक्ट कॉन्ट्रैक्ट नहीं हुआ था.

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, कंपनी के साथ अतुल्य भारत कैंपेन का एग्रीमेंट 2.69 करोड़ रुपये में तय हुआ था. मैक्कैन से इस कैंपेन को लेकर मंत्रालय ने जो उम्मीदें की थीं, उन पर वह खरे उतरे हैं और अब यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है.

मंत्रालय के सूत्रों ने यह भी कहा कि मंत्रालय के इस फैसले का आमिर खान द्वारा असहिष्णुता पर दिए गए बयान से कोई लेना देना नहीं हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement