हाल ही में चीन से अपनी फिल्म 'पीके' की स्क्रीनिंग के बाद लौटे अभिनेता आमिर खान ने चीन में अपनी इस हिट फिल्म को लेकर कई एक्सपीरियंस शेयर किए. आमिर खान से हुई बातचीत के पेश हैं कुछ खास अंश:
तो कैसी रही आपकी चीन की यात्रा?
बहुत ही मजा आया, मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वहां के लोगों को मेरे बारे में पता है. एयरपोर्ट से लेकर वापसी तक फैंस ने ढेर
सारा प्यार दिया. वहां के लोगों को राज कपूर साहब और उनकी फिल्म 'आवारा' के बारे में इल्म है और साथ ही 'कारवां' फिल्म को भी
जानते हैं जो की मेरे पिताजी ने प्रोड्यूस की थी. कुछ लोगों को मिथुन दा के बारे में भी बहुत कुछ पता है.
आपकी फिल्मों के बारे में कितने उत्साहित थे फैंस?
जी इसका मुझे ताज्जुब हुआ की स्क्रीनिंग में जो भी फैंस थे उन सबको मेरी 5-6 फिल्मों के बारे में पता है. मुझे लगा वहां के
लोग '3 इडियट्स' के अलावा ज्यादा नहीं जानते होंगे लेकिन वो 'गजनी', 'लगान', 'तारे जमीन पर', 'रंग दे बसंती' के बारे में भी जानते
हैं. तो चीन के फैंस का ये हौसला देखकर मैं हैरान रह गया. काफी खुश हुआ.
'पीके' फिल्म के लिए कितना उत्साह देखने को मिला वहां?
अरे भाई कुछ लोग तो वहां रिलीज से पहले ही 'पीके' देख चुके हैं, वो भी पायरेटेड साईट्स पर. इससे एक चीज पता चलती है है
उन लोगों को हमारी फिल्मों की खोज रहती है. मैं पाइरेसी के बहुत खिलाफ हूं.
आप वहां के डायरेक्टर्स एक्टर्स से भी मिले?
जी हां और ताज्जुब की बात है की वहां के डायरेक्टर्स और एक्टर्स ने भी मेरी फिल्में देखी है और मैंने बस जैकी चैन की फिल्में
देखी थी तो मुझे बड़ा अजीब भी लगा लेकिन गर्व हुआ की वो हिंदी फिल्मों में रुझान रखते हैं. मुझे बुरा लगा की मुझे भी उनकी
फिल्मों के बारे में पता होना चाहिए था. तो मैं कह सकता हूं कि चीन के लोगों का झुकाव हमारी फल्मों की तरफ है. यह सच में एक
यादगार ट्रिप रहा.
क्या आप इमोशनल भी हुए इतना सारा प्यार देखकर?
काफी इमोशनल पल था हालांकि मैं रोया नहीं लेकिन वहां अलग अलग प्रदेशों के लोग आए हुए थे सिर्फ मेरी फिल्म देखने के
लिए काफी यादगार पल था वो.
जैकी चैन से मिलना कैसा रहा?
बहुत बेहतरीन, वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं. इवेंट पर मैं मिला और उसके बाद उन्होंने मुझे डिनर पर बुलाया. मैं उनका 'पुलिस
स्टोरी 2' के टाइम से फैन हूं. मैं बचपन से जैकी चेन को पसंद करता हूं.
तो क्या आप जैकी चैन के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं?
देखते हैं अभी तो नहीं कर पाउंगा लेकिन आने वाले भविष्य में जरूर करना चाहूंगा.
खबरें थी आप जैकी चेन के साथ 'कुंग फु योगा' फिल्म करने वाले हैं?
जी 'कुंग फु योगा' फिल्म जैकी चेन प्रोड्यूस जरूर कर रहे हैं और मैं जरूर करना चाहता लेकिन अभी मैंने 'दंगल' के लिए वजन
बढ़ाया है और दंगल की शूटिंग अगले साल तक खत्म होगी. इसके अलावा जैकी चैन को अभी अपनी फिल्म की शूटिंग करनी है तो
यही कारण है की मैं उनकी ये वाली फिल्म नहीं कर सकता.
क्या 'दंगल' की कास्टिंग अभी भी चल रही है ?
जी हां, दो बेटियों की कास्टिंग तो हो चुकी है लेकिन उनके बचपन का किरदार निभाने वाली दो लड़कियों की तलाश अभी भी
जारी है पूरी टीम इस काम में जुटी हुई है.
क्या मल्लिका शेरावत आपकी पत्नी के रूप में दिखेंगी फिल्म दंगल में ?
जी मल्लिका बहुत ही अच्छी अदाकारा हैं लेकिन अभी सिर्फ और सिर्फ दोनों छोटी लड़कियों की कास्टिंग का काम चल रहा है.
एक बार वो खत्म हो जाए तो फिर बाकी किरदारों की कास्टिंग होगी.
क्या आप 6 पैक में भी दिखेंगे दंगल में?
जी बिलकुल जब मेरी युवावस्था के सीन होंगे तो उसके लिए अगले साल मुझे वजन कम करके शूटिंग करनी होगी.
यह सुनने में आया कि चीन में आपको फैंस ने किस भी किया था?
देखिए पता नहीं होता की फैंस क्या कर जाए तो अभिवादन के दौरान वो ऐसा कर गए.
क्या आपकी पत्नी किरण राव को इस किस के बारे में पता है?
जी नहीं, मैं वहां अकेला था और अच्छा ही था (मजाक करते हुए).
'दंगल' कब रिलीज होगी?
अगले साल क्रिसमस पर.
'पीकू 2' की क्या तैयारियां हैं ?
इन दिनों राजू (राजकुमार हिरानी) 2 -3 स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे हैं. 'मुन्नाभाई' सीरीज, संजय दत्त की आत्मकथा, '3
इडियट्स' की सीक्वल और बहुत कुछ. तो अभी उन्हें कोई कुछ भी नहीं कह रहा है. उनको फ्री रखा है हम लोगों ने.
'बॉम्बे वेलवेट' नहीं चल पाई क्या कहना चाहेंगे आप?
जब भी फिल्में नहीं चलती हैं तो दुख होता है इतनी सारी मेहनत लगती है. मैंने बॉम्बे वेलवेट के प्रोमोज देखे हैं काफी मेहनत
की गई है.
क्या आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले चीन में ?
जी नहीं, बस ये एक इत्तेफाक था की हम दोनों लोग एक ही टाइम पर वहां पहुंचे थे लेकिन हमारे अलग-अलग कार्यक्रम थे
इसलिए मिलना नहीं हुआ.