scorecardresearch
 

आमिर खान की फिल्‍म पीके का दूसरा पोस्‍टर हुआ रिलीज

आमिर खान की दिसंबर में रिलीज होने जा रही फिल्‍म पीके का दूसरा पोस्‍टर रिलीज हो गया है. इससे पहले पीके का जो पोस्‍टर रिलीज हुआ था उसने खूब सुर्खियां बटोर‍ी थी.

Advertisement
X
पीके का न्‍यू पोस्‍टर रिलीज
पीके का न्‍यू पोस्‍टर रिलीज

आमिर खान की दिसंबर में रिलीज होने जा रही फिल्‍म पीके का दूसरा पोस्‍टर रिलीज हो गया है. इससे पहले पीके का जो पोस्‍टर रिलीज हुआ था उसने खूब सुर्खियां बटोर‍ी थी. नए पोस्‍टर में आमिर अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. खबर है कि फिल्‍म पीके के कुल आठ अलग-अलग पोस्‍टर लॉन्‍च होंगे. फिलहाल आप लुत्फ उठाए एविएटर सन ग्‍लास पहने बैंड बाजा वाले आमिर के इस पोस्‍टर का.

Advertisement

गौरतलब है कि पीके का पहला पोस्टर 31 जुलाई को रिलीज हुआ था. इस पोस्टर में आमिर खान एक रेलवे ट्रैक पर सेमी न्यूड नजर आ रहे थे.

Advertisement
Advertisement