scorecardresearch
 

अजय देवगन की 'शिवाय' का आमिर खान के साथ हो रहा है कुछ ऐसा 'दंगल'...

आमिर खान की 'दंगल' के ट्रेलर ने रिकॉर्ड बनाया है तो अजय देवगन की 'शिवाय' की भी खूब चर्चा है. हालांकि दोनों फिल्मों की रिलीज में करीब 2 महीने का अंतर है, फिर भी ये एक-दूसरे से कुछ ऐसे 'दंगल' में फंसी हैं...

Advertisement
X
'दंगल' पोस्टर
'दंगल' पोस्टर

Advertisement

आमिर खान की 'दंगल' के ट्रेलर ने रिकॉर्ड बनाया है तो अजय देवगन की 'शिवाय' की भी खूब चर्चा है. हालांकि दोनों फिल्मों की रिलीज में करीब 2 महीने का अंतर है, फिर भी ये एक-दूसरे से कुछ ऐसे 'दंगल' में फंसी हैं...

आमिर खान और अजय देवगन में न तो कभी दोस्ती रही और न ही दुश्मनी. 'इश्क' में दोनों जरूर साथ आशिकी करते नजर आए थे. लेकिन अब दोनों में एक बड़ी टक्कर हो रही है.

हाल ही में 'दंगल' का ट्रेलर आया है, जिसमें वह पहलवान महावीर सिंह फोगाट के किरदार में नजर आएंगे. इसमें वह एक ऐसे पिता की भूमिका में हैं जो बहुत महत्वाकांक्षी है. वह चाहता है कि उसे बेटा हो जिसे ट्रेनिंग देकर वह देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाला पहलवान बनाए.

पढ़ें : सलमान की 'सुल्तान' से कैसे अलग है आमिर की पहलवानी...

Advertisement

लेकिन होती बेटियां हैं, वो भी चार... जब उसे एहसास होता है कि बेटियां भी देश के लिए मेडल जा सकती हैं तो वह उनको ट्रेनिंग देकर एक मिसाल बनाता है. 'दंगल' के प्रोमो में एक पिता के तौर पर आमिर के कई रूप नजर आते हैं... उम्मीद, हताशा, निराशा, खुशी, प्रोत्साहन, कड़ा व्यवहार, प्यार, दुलार, डांट. अपने पापा में हम सभी यही तो देखते हैं. वो अपने सपने हमारी आंखों में भरना चाहते हैं और हमारे आगे बढ़ने के लिए हर संभव रास्ता भी खोलते हैं.

देखें ट्रेलर -

अजय देवगन की 'शिवाय' के दूसरे ट्रेलर में वह बेटी को लेकर बहुत इमोशनल हैं और इन भावों को अजय ने चेहरे और आवाज से उतारने की कोशिश की है. 'शिवाय' के लिए यह अजय का अच्छा प्रयास है.

ये है 'श‍िवाय' का ट्रेलर-

लेकिन इसकी तुलना अगर 'इश्क' के उनके कोस्टार आमिर खान से की जाए तो अजय देवगन की एक्ट‍िंग लाउड लगती है. वक्त के साथ उन्होंने अपने अभिनय को बहुत तराश है मगर फिर भी वह 19 साल पहले आई 'इश्क' की तरह इस बार भी वह आमिर के चेहरे के भावों के आगे थोड़े फीके पड़ गए.

बाकी अब देखते हैं कि कमाई के मामले में क्या होगा... वैसे हमें इसमें भी आमिर का ही पलड़ा भारी लग रहा है. 'इश्क' लेकर 'शिवाय' के बीच अजय देवगन कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन 'शि‍वाय' की टक्कर में करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' आ रही है. फिल्म की रिलीज को लेकर खासा विवाद है तो इसे उस हिसाब से पब्ल‍िसिटी भी मिल रही है.

Advertisement

वहीं आमिर की 'दंगल' क्रिसमस पर आने वाली सिंगल रिलीज होगी. फिल्म के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसने यूट्यूब पर पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर का रिकॉर्ड बनाया है. फिर इसके आसपास कोई बड़ी फिल्म भी नहीं आ रही है.

अब देखते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कमाई के 'दंगल' में क्या अजय देवगन 'शि‍वाय' के सहारे आमिर खान को पछाड़ पाते हैं...

Advertisement
Advertisement