सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी रिलीज हो चुकी है. इसकी समीक्षा खुद आमिर खान ने की है. उन्होंने फिल्म की तारीफ में एक ट्वीट भी किया. आमिर ने फिल्म में सैफ के अभिनय की तारीफ की है. साथ ही फिल्म के डायरेक्टर अक्षत वर्मा की भी सराहना की.
— Aamir Khan (@aamir_khan) January 11, 2018
अमिर ने ट्विटर के माध्यम से ये बताया कि कलाकांडी उनकी देखी हुई अब तक की सबसे मजेदार फिल्मों में से एक है. देहली बेली के बाद ये दूसरी ऐसी फिल्म है जिसे देखकर उन्हें इतना ज्यादा मजा आया, सबकी परफार्मेंस शानदार थी. बता दें कि देहली बेली को आमिर खान ने ही प्रोड्सूस किया था. इसमें उनके भांजे इमरान खान ने लीड रोल किया था. आमिर ने आगे कहा कि फिल्म में सैफ ने कमाल का अभिनय किया है. उन्हें अक्षत पर गर्व है जिन्होंने इतनी शानदार फिल्म से अपने निर्देशन का डेब्यू किया. ये फिल्म देखने सभी को जाना चाहिए.
अक्षय-सैफ के बेटे आरव और इब्राहिम बॉलीवुड में करना चाहते हैं एंट्री
बता दें कि यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है. अपने यूनिक कंटेंट की वजह से दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, जो लोग इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे हैं,उन्हें आमिर खान ने खुशखबरी दी है कि फिल्म बेहतरीन अभिनय और पटकथा से सबको रोमांचित करेगी.
एमस्टर्डम में हॉलीडे मना रहे हैं तैमूर, एक और फोटो आई सामने
फिल्म में सैफ अली खान के अलावा कुनाल राय कपूर, दीपक दोबरयाल, विजय राज और सोभिता धुलीपाला भी हैं. फिल्म छह अलग-अलग दिशाओं में जाने वाले किरदारों की कहानी है जो कि एक बरसाती रात में टकरा जाते हैं.