सुपरस्टार आमिर खान ने नई मराठी फिल्म 'सैराट' की तारीफ करते हुए अपने फैन्स और शुभचिंतकों से इसे देखने का आग्रह किया है. वर्तमान में आगामी फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में व्यस्त आमिर ने ट्विटर पर शेयर किया कि वह अभी भी इस फिल्म के क्लाइमैक्स के झटके से उबर नहीं पाए हैं.
आमिर ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा , 'अभी 'सैराट' देखी. मैं बहुत दुखी हूं और अब फिल्म के अंत में लगे सदमे से उबर रहा हूं.'
Just saw Sairat. I'm heartbroken, still recovering from the shock of the end. (1/3)
— Aamir Khan (@aamir_khan) May 9, 2016
उन्होंने 'सैराट' के निर्देशक नागराज मंजुले और पूरी टीम को बधाई दी. आमिर ने फैन्स से फिल्म देखने का आग्रह किया. आमिर ने लिखा, 'अगर आपने फिल्म नहीं देखी है तो कृपया देखें.'
Congratulations to Nagraj, Ajay-Atul, Rinku Rajguru, Akash Thosar, Tanaji Galgunde, Arbaaz Shaikh, the entire cast and crew & to Zee. (2/3)
— Aamir Khan (@aamir_khan) May 9, 2016
यह रोमांटिक फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हुई, जो दो युवा लड़कों के बीच के संबंधों के चित्रण की वजह से समीक्षकों द्वारा सराही गई है. 'सैराट' नागराज मंजुले की दूसरी फीचर फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 2014 में 'फैन्ड्री' का निर्देशन किया था.