सुपरस्टार आमिर खान का प्रोडक्शन हाउस अपनी आगामी फिल्म के लिए एक ऐसे नए चेहरे की तलाश कर रहा है, जो गाना भी गा सके. पीके स्टार यह बताने के लिए ट्विटर पर आए कि लड़की में क्या-क्या खूबियां होनी चाहिए.
आमिर ने ट्वीट किया, इसके प्रचार के लिए मुझे आपकी मदद चाहिए. धन्यवाद. कलाकार की जरूरत के बारे में दिया गया पूरा पोस्ट इस प्रकार था.
Hey guys, need your help to spread the word. Thanks. Love. a. pic.twitter.com/Cp2eT9pzqj
— Aamir Khan (@aamir_khan) July 7, 2015
आमिर खान प्रोडक्शन्स को 12 से 17 साल के बीच की एक ऐसी लड़की की जरूरत है, जो गाना भी गा सके. अपने मनपसंद एक हिन्दी गाने को गाते हुए अपना एक वीडियो रिकॉर्ड करें और इसे casting@akfilms.com पर ई-मेल करें. कृपया हिन्दी में संक्षिप्त परिचय भी शामिल करें और अपने माता-पिता अथवा अभिभावक से एक दस्तखत किया हुआ पत्र भी संलग्न करें.आमिर खान प्रोडक्शन्स की 2001 में स्थापना हुई थी और यह फिल्म उद्योग में नए चेहरों को लाने के लिए जाना जाता है.
इनपुट: भाषा