साउॅथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक एस एस राजामौली ने हाल में अपनी फिल्म 'बाहुबली-2' की शूटिंग खत्म की है. खबरों की मानें तो राजामौली ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर आधारित फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. चर्चा है कि इस फिल्म में आमिर खान, रजनीकांत और एक्टर मोहनलाल साथ काम करते नजर आ सकते हैं.
रजनीकांत की फिल्म रोबोट-2 में विलेन बनेंगे आमिर खान!
डायरेक्टर राजामौली काफी लंबे समय से इस विषय पर फिल्म बनाने की योजना कर रहे थे. अभी कलाकारों का चयन फाइनल नहीं हुआ है लेकिन इन तीन कलाकारों के नाम पर चर्चा हो रही है. आने वाले दिनों में राजामौली अपनी इस फिल्म के बारे में ऑफिशियल घोषणा कर सकते हैं.
राणा डग्गुबती के बर्थडे पर 'बाहुबली 2' का पोस्टर हुआ रिलीज
'दंगल' के प्रमोशन के समय आमिर ने कहा था कि अगर राजामौली उनसे इस फिल्म के बारे में बात करते हैं तो वह इस फिल्म में जरूर काम करना चाहेंगे. आमिर ने कहा था कि वह कृष्ण भगवान का रोल प्ले करना ज्यादा पसंद करेंगे. अभी तक लीड रोल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं आई हैं लेकिन इन तीनों बड़े स्टार्स को एकसाथ देखना काफी मजेदार होगा.
बाहुबली प्रभास के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप...
इतने बड़े प्रोजेक्ट और बड़े सितारों की इस फिल्म का बजट भी लगभग 400 करोड़ के आसपास लगाया जा रहा है. अभी तो राजामौली अपनी फिल्म बाहुबली के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी ये फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज हो रही है.