नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'ठाकरे' का ट्रेलर जब से आया है फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है. नवाज फिल्म में बाल ठाकरे का रोल प्ले कर रहे हैं. मौका 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस का है. इसी फिल्म के साथ और भी बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. मगर ठाकरे के निर्माता फिल्म की सोलो रिलीज चाह रहे हैं. इस पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एक इवेंट के दौरान आमिर खान ने कहा- सभी निर्माता चाहते हैं कि उनकी फिल्म को रिलीज के लिए एक अच्छी डेट मिले. सभी ये भी चाहते हैं कि उनके फिल्म की रिलीज डेट किसी बड़ी फिल्म के साथ क्लैश ना करे. मुझे नहीं लगता है कि महाराष्ट्र में बाल ठाकरे से बड़ा कोई दूसरा स्टार है. कोई भी अपनी फिल्म इस मूवी के साथ रिलीज नहीं करना चाहेगा. ये एक नॉर्मल सी बात है. इसमें इतना हैरान होने जैसा कुछ नहीं है.
View this post on Instagram
बता दें कि कंगना रनौत की मणिकर्णिका और ऋतिक रोशन की सुपर 30, 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. ठाकरे, 23 जनवरी 2019 को रिलीज की जाएगी. इसी बीच इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया भी 25 को रिलीज होनी थी. जिसकी रिलीज डेट को पहले शिफ्ट कर दिया है. अब ये फिल्म 18 जनवरी को रिलीज की जाएगी.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान की फिल्म चीट इंडिया के मेकर्स ने बड़ी फिल्मों के साथ इस फिल्म की रिलीज को मुनासिब नहीं समझा और इसे करीब एक हफ्ता पहले रिलीज करने का निर्णय लिया. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.
View this post on Instagram
Advertisement