scorecardresearch
 

ठाकरे के सपोर्ट में आमिर खान, चाहते हैं फिल्म की सोलो रिलीज

Thackeray के निर्माता फिल्म की सोलो रिलीज चाह रहे हैं. इस दौरान और भी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इस पर बॉलीवुड सुपरस्टार Aamir Khan ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
आमिर खान (इंडिया टुडे)
आमिर खान (इंडिया टुडे)

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'ठाकरे' का ट्रेलर जब से आया है फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है. नवाज फिल्म में बाल ठाकरे का रोल प्ले कर रहे हैं. मौका 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस का है. इसी फिल्म के साथ और भी बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. मगर ठाकरे के निर्माता फिल्म की सोलो रिलीज चाह रहे हैं. इस पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एक इवेंट के दौरान आमिर खान ने कहा- सभी निर्माता चाहते हैं कि उनकी फिल्म को रिलीज के लिए एक अच्छी डेट मिले. सभी ये भी चाहते हैं कि उनके फिल्म की रिलीज डेट किसी बड़ी फिल्म के साथ क्लैश ना करे. मुझे नहीं लगता है कि महाराष्ट्र में बाल ठाकरे से बड़ा कोई दूसरा स्टार है. कोई भी अपनी फिल्म इस मूवी के साथ रिलीज नहीं करना चाहेगा. ये एक नॉर्मल सी बात है. इसमें इतना हैरान होने जैसा कुछ नहीं है.

Advertisement

View this post on Instagram

Hey guys, our next film from AKP is premiering on @starplus , on 26th Jan at 11am. It's something that Kiran and I have produced, and which we are very close to. Rubaru Roshni. Directed by Svati Chakravarty. Don't miss it. Love. a. #RubaruRoshni @svatichakravarty

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

बता दें कि कंगना रनौत की मणिकर्णिका और ऋतिक रोशन की सुपर 30, 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. ठाकरे, 23 जनवरी 2019 को रिलीज की जाएगी. इसी बीच इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया भी 25 को रिलीज होनी थी. जिसकी रिलीज डेट को पहले शिफ्ट कर दिया है. अब ये फिल्म 18 जनवरी को रिलीज की जाएगी.

View this post on Instagram

@nawazuddin._siddiqui as Shiv Sena supremo Bal Thackeray leaves a solid impact – #Filmibeat Watch #Thackeray trailer here: Link in bio! #ThackerayTheFilm @sanjay___raut @amrita_rao_insta @viacom18motionpictures @viacom18marathi #AjitAndhare @abhijitpanse @purvashi_raut #VidhitaRaut #VarshaRaut #DrShrikantBhasi @rauters_entertainment @carnivalpicturesindia

A post shared by Thackeray The Film (@thackeraythefilm) on

View this post on Instagram

With pride & pomp we welcomed #Thackeray! Haven't watched the trailer yet? Watch it here: Link In Bio! #ThackerayTheFilm @sanjay___raut @nawazuddin._siddiqui @amrita_rao_insta @viacom18marathi @viacom18motionpictures #AjitAndhare @abhijitpanse @purvashi_raut #VidhitaRaut #VarshaRaut #DrShrikantBhasi @rauters_entertainment @carnivalpicturesindia

Advertisement

A post shared by Thackeray The Film (@thackeraythefilm) on

रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान की फिल्म चीट इंडिया के मेकर्स ने बड़ी फिल्मों के साथ इस फिल्म की रिलीज को मुनासिब नहीं समझा और इसे करीब एक हफ्ता पहले रिलीज करने का निर्णय लिया. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement