scorecardresearch
 

TOH का जमकर उड़ रहा मजाक, जानें आमिर खान ने क्या कहा

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बारे में तमाम राय आ रही हैं. किसी ने इसे दर्शकों को ठगने वाला बताया तो किसी ने इस साल की सबसे बड़ी डिजाजस्टर कहा. इस सब पर आमिर खान ने अपनी राय जाहिर की है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

आमिर खान की दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पर लगातार जोक्स और मीम्स बन रहे हैं. फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म की क्रिटिक्स भी आलोचना कर रहे हैं. किसी का कहना है कि दर्शकों को फिल्म ठग रही हैं तो किसी ने इस साल की सबसे बड़ी डिजाजस्टर कहा. इस सब पर आमिर खान ने अपनी राय जाहिर की है.

आमिर खान का कहना है कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के साथ अब जो भी हो वह उससे संतुष्ट होंगे, क्योंकि उन्हें लगता है कि टीम ने फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और इसमें काम करना मजेदार रहा.

पसंद नहीं आई 'ठग्स' तो आमिर का उड़ाने लगे मजाक, Memes वायरल

आगे उन्होंने कहा, "हमने बहुत प्यार और प्रयास से फिल्म बनाई है. यह फिल्म एक ऐसा सफर था, जो मेरे लिए बहुत ही विशेष और यादगार रहा.  आप सभी ने बहुत ही बढ़िया काम किया है और मैं इस टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं."

Advertisement

अभिनेता ने कहा, "हमें कुछ नहीं पता कि फिल्म कितनी सफल साबित होगी, लेकिन फिल्म के भाग्य को अलग रखते हुए मैं इन दो वर्षो के लिए सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि सभी संतुष्ट होंगे क्योंकि हमने हमारा सर्वश्रेष्ठ दिया है."

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: अमिताभ-आमिर की फिल्म का रिव्यू खराब, लोगों ने कहा- वाहियात

विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित व यश राज फिल्मस के आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ कार्य कर रहे हैं. फिल्म में कटरीना कैफ के अलावा फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement