scorecardresearch
 

तो रजनीकांत नहीं आमिर खान करते ये फिल्म, 400 करोड़ है इसका बजट

आमिर खान को मिला था 2.0 में रजनीकांत का रोल, इस वजह से किया था करने से इनकार

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

आमिर खान दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अपनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के लिए इन दिनों खूब तारीफें बटोर रहे हैं. वैसे इस फिल्म में आमिर के साथ-साथ पूरी स्टार कास्ट के काम को ही खूब वाहवाही मिल रही है.

आमिर की फिल्मों के लिए ये कोई नई बात है भी नहीं, नई बात ये है कि आमिर ने बीते दिनों भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही एक फिल्म को करने से मना कर दिया था. ये फिल्म कोई और नहीं रजनीकांत की 2.0 है.

आमिर खान का खुलासा, इस फिल्म में किया करियर का सबसे मुश्किल रोल

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में ये बात सामने आई है कि इस फिल्म के लिए रजनीकांत का रोल आमिर खान को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. इसकी वजह भी बड़ी दिलचस्प है.

Advertisement

इंटरव्यू में आमिर कहते नजर आ रहे हैं, ''मैं डायरेक्टर शंकर का बहुत बड़ा फैन हूं. रजनी सर का भी बहुत बड़ा फैन हूं. शंकर ने मुझे ये फिल्म ऑफर की थी. ये फिल्म सुपर डुपर हिट है. ये सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. ऐसा मुझे लगता है. मगर मैं ये फिल्म कर नहीं सकता था.

सीक्रेट सुपस्टार का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में कुछ ऐसा होगा आमिर का अंदाज

आमिर ने खुद बताया कि उन्हें फिल्म में रजनीकांत वाला रोल दिया गया था. सिर्फ फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने ही ही नहीं, रजनीकांत ने खुद आमिर को फोन करके उनसे रिक्वेस्ट की थी कि उनकी तबियत ठीक नहीं रहती है, इसलिए आमिर को ये फिल्म करनी चाहिए. लेकिन आमिर ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को करने से मना कर दिया. अगर उस वक्त आमिर इस फिल्म का ऑफर एक्सेप्ट कर लेते, तो आज इस फिल्म में रजनीकांत की जगह वही नजर आते.

वैसे आमिर ने इस रोल को करने से मना किया, तो  इसकी वजह भी बड़ी दिलचस्प थी. आमिर का कहना है कि जब भी उन्होंने आंखें बंद करके इस रोल के बारे में सोचा, तब उन्हें हर बार रजनी सर ही इस रोल में नजर आए. वो खुद को इसके लिए तैयार नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने इसे करने से मना कर दिया.

Advertisement

Review: डायरेक्टर की फिल्म है सीक्रेट सुपरस्टार, दंगल के बाद आमिर को देखना दिलचस्प

अब ऐसा तो आमिर ही कर सकते हैं कि रोल के परफेक्शन के लिए बड़े से बड़ा मौका भी छोड़ दें.

बता दें कि 2.0 में रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार और एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज होनी है.

Advertisement
Advertisement