बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की इंडस्ट्री में काफी 'सीरियस मैन टाइप इमेज' है. जाहिर है मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर की सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्में और 'सत्यमेव जयते' जैसे टीवी प्रोग्राम देखकर ऑडियंस और उनके फैन्स भी यही मानते हैं.
लेकिन आमिर हमेशा गंभीर नहीं रहते. उन्हें भी हंसी मजाक करना पसंद है. आज एक ऐसा वाकया सामने आया जब आमिर अपने बचपन के दिनों को फिर से जीते नजर आए. आमिर ने मकर संक्रांति के दिन एक फोटो ट्वीट किया.Wishing everyone a very happy Makar Sankranti!!! Flying kites is one of my childhood passions! Love. a. pic.twitter.com/VaWNc0Gudw
— Aamir Khan (@aamir_khan) January 14, 2016
जी हां, मकर संक्रांति के पर्व पर आज आमिर की पर्सनेलिटी का एक अनूठा पहलू सामने आया जब वो पतंग उड़ाते नजर आए. फिलहाल इन दिनों आमिर अपनी फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में बिजी हैं जो रेसलिंग पर आधारित है.
पंजाब में फिल्म की शूटिंग से कुछ समय निकालकर आमिर ने सभी क्रू मेंबर्स के साथ पतंगबाजी की. यही नहीं, आमिर ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी फोटो भी शेयर की और सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी.