1 अक्टूबर को सुबह 4 बजे 87 साल की उम्र में कृष्णा राज कपूर का निधन हो गया है. इस दुखद घड़ी में कपूर खानदान के सभी सदस्य एक-एक कर चेंबूर स्थित कपूर परिवार के बंगले पर पहुंच रहे हैं, जहां कृष्णा राज के पार्थिव शरीर को रखा गया है. कपूर परिवार के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके अंतिम दर्शन के लिए जुट रहे हैं.
कृष्णा राज के निधन पर कई बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर शोक जताया है. एक्टर आमिर खान ने लिखा, "अगर राज कपूर फिल्ममेकिंग के संस्थान थे, तो कृष्णा जी जीवन जीने का संस्थान थीं. हम सभी के लिए बेहद दुखद नुकसान. रणधीर जी, ऋषि जी, चिम्पू जी, रितु जी और सभी के साथ मेरी संवेदनाएं."
If Raj Kapoor was an institution in film making, Krishnaji was an institution in living life.
A very sad loss to all of us.
My love and warmth to Randhirji, Rishiji, Chimpuji, Reema, Rituji and everyone in the family.
AdvertisementWe love you Krishnaji.
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 1, 2018
आमिर के अलावा इन बॉलीवुड सितारों ने भी कृष्णा राज के निधन पर ट्वीट्स कर संवेदनाएं व्यक्त कीं.
अनुपम खेर ने लिखा, "श्रीमति कृष्णा राज कपूर जी के निधन की खबर से मैं दुखी हूं. वो सबसे प्रतिष्ठित और स्नेही महिलाओं में से एक थीं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. कपूर और नंदा परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं."
Deeply saddened to learn about the sad demise of Smt. #KrishnaRajKapoorJi. She was one of the most dignified and affectionate ladies that I met. May her soul rest in peace. My condolences to the entire Kapoor and Nanda family. Om Shanti.🙏 pic.twitter.com/G4IMSuFbZJ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 1, 2018
रवीना टंडन ने लिखा, "पूरे कपूर परिवार को संवेदना, कृष्णा राज कपूर के निधन के साथ एक युग का अंत हो गया."
.🕉🙏🏻🕉 Condolences to the entire Kapoor family. An era passes away,#KrishnaRajKapoor .God give you strength,and may the soul rest in peace. Om Shanti. @chintskap
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 1, 2018
ऋतिक रोशन ने लिखा, "कृष्णा आंटी हमेशा आपके बहुत दयालु भाव और प्यार करने के लिए धन्यवाद और आपके आशीर्वाद के लिए जो आपने हर बार उस दिया जब भी मैंने आपसे मुलाकात की थी. आपकी कृपा और गरिमा जिंदा रहेगी. आपके लिए बहुत प्यार है. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे."
Thank you Krishna Aunty for always being so kind and loving and for your blessings that you so lovingly gave every single time that I met you. Your grace and dignity lives on. I feel so much love for you. Rest In Peace #KrishnaRajKapoor
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 1, 2018