आमिर खान फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बार की दिवाली आमिर के लिए खास है. एक तो ठग्स की रिलीज और दूसरा 7 नवंबर को उनकी पत्नी किरण राव का जन्मदिन है. एक्टर हर साल धूमधाम से दिवाली सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन उन्हें इस त्यौहार को लेकर एक चीज बेहद पसंद है.
DNA को दिए इंटरव्यू में आमिर ने हंसते हुए कहा, ''मुझे दिवाली को लेकर जो चीज बेहद पसंद है वो है जुआ (गैम्बलिंग). मुझे गैम्बलिंग पसंद है लेकिन मैं इसे सिर्फ दिवाली के मौके पर ही खेलता हूं. मुझे पोकर पसंद है और मैं इसे खेलने की सोच रहा हूं.''
The Thugs wish you a #HappyDiwali! Catch them in theatres on 8th November! #ThugsOfHindostan @SrBachchan | @aamir_khan | #KatrinaKaif | @fattysanashaikh | @TOHTheFilm pic.twitter.com/H0moA1cWnD
— Yash Raj Films (@yrf) November 7, 2018
उन्होंने कहा, ''मैं दिवाली पर अपने परिवार के साथ रहना बहुत एंजॉय करता हूं. इस साल दिवाली के दिन किरण का जन्मदिन है, इसलिए मजा दोगुना हो गया है.''
एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, उनकी मूवी ठग्स 8 नवंबर को रिलीज हो रही है. इसमें पहली बार अमिताभ और आमिर की जोड़ी देखने को मिलेगी. फातिमा सना शेख और कटरीना भी अहम रोल में नजर आएंगी. आमिर के रोल की तुलना पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन के जैक स्पैरो से हो रही है.
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की कहानी 1839 में आए 'कंफेशन ऑफ द ठग्स' नाम के उपन्यास पर आधारित है. ये 1790 से 1805 के बीच की कहानी है. ये ब्रिटिश इंडिया के समय यूपी में सक्रिय ठग्स की कहानी है, जो अंग्रेज सरकार के लिए सिर दर्द बन गए थे. आमिर ने फिरंगी की भूमिका निभाई है, जो कानपुर जिले के गोपालपुर का रहने वाला है.