हिन्दी फिल्म अभिनेता आमिर खान और निर्देशक रोहित शेट्टी बीमार फिल्मकार कल्पना लाजमी की वित्तीय मदद करने के लिए आगे आए हैं. प्रसिद्ध फिल्मकार के गुर्दे में एक घातक ट्यूमर है.
'रूदाली' और 'दमन' जैसी ऑफ-बीट एवं महिला केंद्रित फिल्मों के लिए जानी जाने वालीं कल्पना के दाएं गुर्दे में ट्यूमर है और बीमारी के बाद से वह वित्तीय संकट से गुजर रही हैं. फिल्मकार अशोक पंडित ने कहा कि उन्हें जब कल्पना की हालत के बारे में पता चला तो उन्होंने आमिर और रोहित से इसके बारे में बात की.
पंडित ने कहा, 'मैं भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ से जुड़ा हुआ हूं और हम जब भी जरूरी होता है वित्तीय मदद के लिए अभिनेताओं एवं निर्देशकों से संपर्क करते हैं. मुझे जब उनके स्वास्थ्य के बारे में पता चला तो मैंने आमिर खान और रोहित शेट्टी से बात की. किरण राव, फिल्मकार और आमिर की पत्नी उनसे मिलीं और छह लाख रुपए दिए.'
उन्होंने कहा, रोहित शेट्टी ने दो लाख रुपए दिए. 24 घंटे के अंदर उन्होंने उनकी मदद की. यह उनकी अच्छाई है. अगर जरूरत पड़ी तो हम कुछ महीने बाद और लोगों से बात करेंगे.
कल्पना का शहर के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पाल में इलाज किया जा रहा है. उनका हर हफ्ते तीन बार डायलिसिस होता है.
इनपुट: भाषा