एक्टर आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के प्रोडेक्शन हाउस में बनी फिल्म 'रूबरू रोशनी' रिलीज हो गई है. फिल्म को 26 जनवरी को स्टार प्लस और हॉटस्टार पर रिलीज किया गया. फिल्म को सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त रिएक्शन मिला. फैंस ने फिल्म जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- आज रूबरू रोशनी देखने के बाद, मैं समझ गया कि इस दुनिया में माफी से बड़ा कुछ नहीं है. मैं निश्चित रूप से अपने जीवन में माफ करने की कला को आत्मसात करने की कोशिश करूंगा. इस फिल्म का समर्थन करने के लिए आमिर खान को धन्यवाद.
वहीं एक यूजर ने लिखा- रूबरू रोशनी को देखते हुए, ऐसा अनुभव हुआ, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. आमिर खान और स्वाति चक्रवर्ती ने बहुत अच्छा काम किया है. #RubaruAamir. वहीं एक यूजर ने लिखा फिल्म को देखते हुए मैं रोने लगा. मैं मेरे आंसू रोक नहीं पाया.Watched Rubaru Roshni
I'm crying & crying, I can't stop my tears
Human emotion of forgiveness could not have been said any better than #RubaruRoshni . Nothing can compare to humanity, love and compassion. Hate will never yield anything, it never has..
AdvertisementThank you @aamir_khan pic.twitter.com/rF1ZkNyiKW
— ALEX AKHTAR (@mm_akhtar_) January 26, 2019
Watching #RubaruRoshni on @StarPlus, an experience that can't be scripted in words.. @aamir_khan and Svati Chakravarti Bhatkal have done a great job ! #RubaruAamir https://t.co/M8p96LvJlU
— Indian_Caterpillar (@Mudita_Ss) January 26, 2019
After watching #RubaruRoshni today, I understood that nothing is bigger than forgiveness in this world. I would definitely try to imbibe the art of forgiving in my life. Thank you @aamir_khan for supporting this film. 🙏
— Rahul Bhosale (@rahulbhosale93) January 26, 2019
#RubaruRoshni is an experience of a lifetime! Such films cannot be made again and again. Aamir Khan proves why he is called the Perfectionist! pic.twitter.com/kAJVHgt870
— Ram (@RamCPOfficial) January 26, 2019
#RubaruRoshni What a lesson it teaches is just amazing in this self centred era , about humanity that is gradually decreasing in all of us be it at any front. Through , these stories will change mindset of people and their thinking definitely.
— Golu Anmol Anand (@GoluAnmolAnand) January 26, 2019
बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इसमें तमाम सेलेब्रिटीज ने शिरकत की थी. आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रवि शंकर ने भी फिल्म देखी थी. सभी ने फिल्म की बहुत तारीफ की थी.
श्री श्री रवि शंकर ने ट्वीट कर आमिर खान को सहृदय कलाकार माना, जो सामाजिक योगदान करते रहते हैं. उन्होंने कहा, 'रूबरू रोशनी एक मार्मिक फिल्म है, जिसमें माफी को लेकर महत्वपूर्ण संदेश है. प्यार और आशीर्वाद.' स्वरा भास्कर ने भी फिल्म की काफी तारीफ की थी. उन्होंने एक वीडियो में कहा- रूबरू रोशनी बहुत कमाल कहानी है. इसे हर भाषा में बनना चाहिए.