scorecardresearch
 

आमिर खान की 'रूबरू रोशनी' रिलीज, सोशल मीडिया पर मिला ऐसा रिएक्शन

Aamir Khan Rubaru Roshni Social Media Reaction आमिर खान की रूबरू रोशनी को 26 जनवरी को रिलीज किया गया. फिल्म को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

एक्टर आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के प्रोडेक्शन हाउस में बनी फिल्म 'रूबरू रोशनी' रिलीज हो गई है. फिल्म को 26 जनवरी को स्टार प्लस और हॉटस्टार पर रिलीज किया गया. फिल्म को सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त रिएक्शन मिला. फैंस ने फिल्म जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- आज रूबरू रोशनी देखने के बाद, मैं समझ गया कि इस दुनिया में माफी से बड़ा कुछ नहीं है. मैं निश्चित रूप से अपने जीवन में माफ करने की कला को आत्मसात करने की कोशिश करूंगा. इस फिल्म का समर्थन करने के लिए आमिर खान को धन्यवाद.

वहीं एक यूजर ने लिखा- रूबरू रोशनी को  देखते हुए, ऐसा अनुभव हुआ, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. आमिर खान और स्वाति चक्रवर्ती ने बहुत अच्छा काम किया है. #RubaruAamir. वहीं एक यूजर ने लिखा फिल्म को देखते हुए मैं रोने लगा. मैं मेरे आंसू रोक नहीं पाया.

बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इसमें तमाम सेलेब्रिटीज ने शिरकत की थी. आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रवि शंकर ने भी फिल्म देखी थी. सभी ने फिल्म की बहुत तारीफ की थी.

श्री श्री रवि शंकर ने ट्वीट कर आमिर खान को सहृदय कलाकार माना, जो सामाजिक योगदान करते रहते हैं. उन्होंने कहा, 'रूबरू रोशनी एक मार्मिक फिल्म है, जिसमें माफी को लेकर महत्वपूर्ण संदेश है. प्यार और आशीर्वाद.' स्वरा भास्कर ने भी फिल्म की काफी तारीफ की थी. उन्होंने एक वीडियो में कहा- रूबरू रोशनी बहुत कमाल कहानी है. इसे हर भाषा में बनना चाहिए.

Advertisement
Advertisement