आमिर खान ने रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' की तारीफ की है. मगर साथ ही यह भी कहा है कि मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे इसे इसके मौजूदा स्वरूप में देखें.
आमिर खान का कहना है कि फिल्म में हिंसा बहुत ज्यादा है और छोटे बच्चों को इससे दूर रखा जाना चाहिए. आमिर खान ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स को लेकर भी ऐसी ही बात कही.
उधर रानी मुखर्जी कोशिशों में लगी हैं कि फिल्म को नया सेंसर सर्टिफिकेट मिले, ताकि 12 साल से बड़े बच्चे इस फिल्म को देख सकें.
आमिर ने कहा है रानी मुखर्जी मेरी अच्छी दोस्त हैं. उनकी सोच अलग हो सकती है. मगर मेरा जो सोचना है, वह मैंने आपको साफ साफ बता दिया.
‘मर्दानी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे आमिर खान