scorecardresearch
 

'बिना कपड़ों के और ज्यादा हैंडसम लगते हैं सलमान': आमिर खान

आमिर खान भी 'सुल्तान' में सलमान के रेसलर लुक के फैन हो गए हैं. तभी तो उन्होंने भी उनके रेसलर लुक की तारीफ करते हुए कहा कि बिना कपड़ों के सलमान और ज्यादा हैंडसम लगते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

'कपड़ों के बिना भी सलमान हैंडसम लगते हैं'! ये कहना है बॉलीवुड के परफेक्शिनिस्ट आमिर खान का. आमिर के इस बयान से लगता है कि आमिर खान भी सल्लू मियां के फैन हैं. ईद के मौके पर रिलीज हो रही सलमान की फिल्म 'सुल्तान' में सलमान रेसलर की भूमिका में हैं.

अपने रोल को और भी ज्यादा रियल बनाने के लिए सलमान ने फिल्म में लंगोट भी पहनी है. सलमान का ऐसा अवतार पर्दे पर पहले कभी नहीं देखा गया. फैन्स से लेकर कई फिल्मी हस्तियों की वाहवाही बटोर रहे सलमान ने अपने लुक्स से आमिर का भी दिल जीत लिया.

आमिर खुद भी फिल्म 'दंगल' में रियल लाइफ रेसलर के रोल में हैं. लुधियाना में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे आमिर उनके इस नए लुक से काफी प्रेरित दिखे. उनकी तारीफ करते हुए आमिर ने कहा, 'इंडस्ट्री में सबसे अच्छी बॉडी सलमान की है, मैं उनकी एक्टिंग का भी फैन हूं. सलमान फिल्म 'सुल्तान' में वह बहुत अच्छे लग रहे हैं, वह पहले ही इतने हैंडसम हैं फिल्म में लंगोट में बिना कपड़ों के भी और ज्यादा हैंडसम लगते हैं'!

Advertisement

आमिर भी सलमान के कायल मालूम होते हैं. दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही पहली बार पर्दे पर रेसलर के किरदार में नजर आने वाले हैं. आमिर भी अपनी अगली फिल्म दंगल के लिए खासे उत्साहित हैं. आमिर खान जो भी करते हैं जरा अलग हट कर करते हैं. फिलहाल बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अपनी फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
Advertisement