फर्जी इंटरव्यू छापने के मामले में फिल्म एक्टर आमिर खान ने एक पाकिस्तानी वेबसाइट को कानूनी नोटिस भेजा है. वेबसाइट पर फिल्म 'पीके' के लिए धर्म के नाम पर झूठा इंटरव्यू छापने का आरोप है. आमिर के वकील ने बताया कि खुद आमिर इंटरव्यू देखकर दंग रह गए, क्योंकि उन्होंने ऐसा इंटरव्यू कभी दिया ही नहीं.
PK ने वर्ल्डवाइड कमाए 611 करोड़ रुपये
आमिर के वकील आनंद देसाई ने बताया, 'कई पाकिस्तानी वेबसाइट पर आमिर खान का फिल्म 'पीके' से जुड़ा एक फर्जी इंटरव्यू छापा गया था. उन्होंने कभी ऐसा इंटरव्यू नहीं दिया. यह पूरी तरह मनगढ़ंत हरकत है. यह सिर्फ वेबसाइट पर ज्यादा विजिटर लाने के मकसद से किया गया. यह हमारे क्लाएंट (आमिर) के लिए मानहानि करने वाला है. हमने आमिर की ओर से वेबसाइट को नोटिस भेजा है.'
49 वर्षीय आमिर फिलहाल अमेरिका में हैं. वहां से लौटकर वह मुंबई पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाएंगे.