scorecardresearch
 

फर्जी इंटरव्यू छापने वाली पाकिस्तानी वेबसाइट से आमिर नाराज, भेजा नोटिस

फर्जी इंटरव्यू छापने के मामले में फिल्म एक्टर आमिर खान ने एक पाकिस्तानी वेबसाइट को कानूनी नोटिस भेजा है. वेबसाइट पर फिल्म 'पीके' के लिए धर्म के नाम पर झूठा इंटरव्यू छापने का आरोप है.

Advertisement
X
Aamir Khan in PK
Aamir Khan in PK

फर्जी इंटरव्यू छापने के मामले में फिल्म एक्टर आमिर खान ने एक पाकिस्तानी वेबसाइट को कानूनी नोटिस भेजा है. वेबसाइट पर फिल्म 'पीके' के लिए धर्म के नाम पर झूठा इंटरव्यू छापने का आरोप है. आमिर के वकील ने बताया कि खुद आमिर इंटरव्यू देखकर दंग रह गए, क्योंकि उन्होंने ऐसा इंटरव्यू कभी दिया ही नहीं.

Advertisement

PK ने वर्ल्डवाइड कमाए 611 करोड़ रुपये

आमिर के वकील आनंद देसाई ने बताया, 'कई पाकिस्तानी वेबसाइट पर आमिर खान का फिल्म 'पीके' से जुड़ा एक फर्जी इंटरव्यू छापा गया था. उन्होंने कभी ऐसा इंटरव्यू नहीं दिया. यह पूरी तरह मनगढ़ंत हरकत है. यह सिर्फ वेबसाइट पर ज्यादा विजिटर लाने के मकसद से किया गया. यह हमारे क्लाएंट (आमिर) के लिए मानहानि करने वाला है. हमने आमिर की ओर से वेबसाइट को नोटिस भेजा है.'

49 वर्षीय आमिर फिलहाल अमेरिका में हैं. वहां से लौटकर वह मुंबई पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाएंगे.

Advertisement
Advertisement