बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. वह ऐसे कलाकार हैं जो अपने काम से जुड़ी हर बारीकी पर पूरा ध्यान देते हैं और कोशिश करते हैं कि सब कुछ पूरी तरह परफेक्ट हो. अभिनय हो या प्रोडक्शन, अपने काम के मामले में उनका कोई सानी नहीं. वह एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि एक स्मार्ट बिजनेसमैन भी हैं. इन चीजों के अलावा एक चीज और है जो आमिर के लिए बहुत मायने रखती है और चाहे काम कितना ही क्यों न हो, वह अपनी जिंदगी के इस हिस्से के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं. हम बात कर रहे हैं आमिर खान के परिवार की.
जाहिर तौर पर आमिर एक फैमिली मैन हैं और वह अपनी बिजी दिनचर्या के बावजूद अपने परिवार के लिए वक्त निकालना नहीं भूलते. आमिर ने अपने बेटे के साथ उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया था और बच्चों के साथ खुद भी बच्चा बनकर पिकनिक की थी. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अब आमिर ने पत्नी के साथ खुद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.
The cutest in the world... mazi baiko ❤ pic.twitter.com/1azLWw0jSF
— Aamir Khan (@aamir_khan) March 22, 2019
इस तस्वीर में आमिर खान और उनकी पत्नी किरण महाराष्ट्रियन अंदाज में नजर आ रही हैं. दोनों ने महाराष्ट्र का पारंपरिक गेटअप लिया हुआ है. तस्वीर के कैप्शन में आमिर ने लिखा, "दुनिया में सबसे क्यूट.... माजी बायको." इस खूबसूरत कैप्शन के अलावा आमिर ने एक और काम किया और वो ये कि इस तस्वीर को अपना ट्विटर प्रोफाइल भी लगा लिया. जाहिर है किरण राव इससे खुश होंगी.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान अपनी नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे इस फिल्म के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेंशन में जुट गए है और हाल ही में अमेरिका में मशहूर फिटनेस ट्रेनर के पास एक्सरसाइज़ करने भी पहुंचे थे. खास बात ये है कि इस फिल्म के साथ ही आमिर के बेटे जुनैद के भी फिल्मों में डेब्यू करने की खबर सामने आई थी.