जल संरक्षण के लिए शुरू किए गए 'सत्यमेव जयते वॉटर कप' अभियान के तहत आमिर खान और किरण राव ने जन जागरूकता के लिए एक म्यूजिक वीडियो बनाया है.
बुधवार को आमिर ने इस अभियान का गाना फैन्स के साथ शेयर किया. आमिर ने बताया, 'सत्यमेव जयते वाटर कप-2 का नया गीत 'तूफान आला' रिलीज कर दिया गया है. इसे कंपोज अजय-अतुल ने किया है जबकि लिखा गुरु ठाकुर ने. गीत का निर्देशन 'सैराट' निर्देशक नागराज ने किया है जबकि गीत में मराठी फिल्म जगत के सितारों के साथ महाराष्ट्र के ग्रामीणजन भी नजर आए हैं.
आमिर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.
https://t.co/keiEEU9ZeA pic.twitter.com/eHkFGqvYdk
— Aamir Khan (@aamir_khan) January 4, 2017
आपको बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम के अंतर्गत इस गीत को लॉन्च किया गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.आप सुनिए वो गीत जो सितारों की टीम ने मिलकर तैयार किया है.
देखें गाना...