आमिर खान अपनी नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे इस फिल्म के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेंशन में जुट गए है और हाल ही में अमेरिका में मशहूर फिटनेस ट्रेनर के पास एक्सरसाइज़ करने भी पहुंचे थे. खास बात ये है कि इस फिल्म के साथ ही आमिर के बेटे जुनैद के भी फिल्मों में डेब्यू करने की खबर सामने आई थी. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, आमिर इस फिल्म में जुनैद को कास्ट करना चाहते थे.
दरअसल आमिर की ये फिल्म सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप का भारतीय रीमेक है. इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था. इस फिल्म के भारतीय रीमेक में आमिर टॉम का किरदार निभाएंगे. माना जा रहा था कि टॉम के बचपन के रोल के लिए जुनैद को कास्ट किया जा सकता है लेकिन आखिरी पलों में फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर बदलाव देखने को मिले और ये फैसला लिया गया कि आमिर खान ही इस फिल्म में यंग टॉम का किरदार निभाएंगे.
View this post on Instagram
Obelix waits in line for the magic potion, while Asterix is drinking his dose.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इससे पहले करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण पर आमिर ने कहा था कि उनके बच्चे जुनैद और इरा बॉलीवुड को लेकर उत्साहित हैं हालांकि उन्होंने साथ ही ये भी कहा था कि टैलेंट ना होने पर वे अपने बच्चों को खास सपोर्ट नहीं करेंगे. जुनैद के फिल्मी सफर को लेकर उन्होंने कहा, 'जुनैद फिल्मों में काम करना चाहता है और फिल्मों को डायरेक्ट करना चाहता है. मैंने उसे चेताया भी है कि उसने मुश्किल रास्ता चुना है क्योंकि उसकी हमेशा मुझसे तुलना होती रहेगी. मैंने उसे कहा भी था, अगर तुम एक्टिंग में अच्छे नहीं हुए तो मैं तुम्हें मुंह पर ही बता दूंगा और मैं तुम्हें सपोर्ट करने के लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मेरे हिसाब से ये उस फिल्म के लिए और दर्शकों के लिए सही नहीं होगा.'