पर्यटन मंत्रालय द्वारा आमिर खान को 'अतुल्य भारत' कैंपेन के ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर हटाए जाने के बाद आमिर खान ने बयान दिया है.
ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर हटाने की वजह इस कैंपेन की कॉन्ट्रैक्ट की अवधि खत्म होना है. आमिर ने इस बारे में बयान देते हुए कहा, मेरे लिए यह बहुत सम्मान और खुशी की बात है कि मुझे 10 साल से अतुल्य भारत कैंपेन के साथ ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर जुड़ने का मौका मिला. अपने देश की सेवा करने लिए मैं बेहद खुश हूं और हमेशा इसके लिए उपस्थित रहूंगा. मैं यहां एक और बात स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैंने अब तक जितनी भी सामाजिक सेवा से संबंधित फिल्में की हैं उनके लिए मैंने कोई पैसा नहीं लिया है, सभी फ्री में की है. क्योंकि देश की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है और हमेशा रहेगी. ये सरकार का निर्णय है कि वे अपने कैंपेन के लिए कोई ब्रांड एंबेसेडर चाहते हैं और वो कौन होगा. मुझे इस सेवा से मुक्त करने के सरकार के निर्णय का मैं सम्मान करता हूं. मुझे विश्वास है कि वह वही कदम उठाएंगे जो देश के लिए बेहतर हो. चाहे मैं ब्रांड एंबेसेडर रहूं या ना रहूं, लेकिन भारत हमेशा अतुल्य रहेगा.'
गौरतलब है बुधवार को आमिर खान को Incredible India कैंपेन से हटाए जाने की खबर सामने आई, जिसकी पुष्टि पर्यटन
मंत्रालय ने करते हुए कहा कि, आमिर खान Incredible India कैंपेन के ब्रांड एंबेसेडर नहीं हैं.' पर्यटन मंत्रालय का इस कैंपेन को लेकर करार 'प्रसून जोशी
मैक्कैन एरिक्सन लिमिटिड' (Prasoon Joshi's McCann Erickson Limited) से हुआ था. आमिर को इस कैंपेन का चेहरा बनाने वाली यही कंपनी थी.
सरकार का आमिर खान के साथ इस कैंपेन को लेकर कोई डायरेक्ट कॉन्ट्रैक्ट नहीं हुआ था. मैक्कैन से इस कैंपेन को लेकर मंत्रालय ने जो उम्मीदें की थीं,
उन पर वह खरे उतरे हैं और अब यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. सरकार के इस फैसले को आमिर के असहिष्णुता बयान से जोड़कर ना देखा जाए.