आमिर खान पिछले कुछ समय में काफी चर्चा और विवादों में रहे. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट को अपने एक बयान के बदले देश के तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं झेलनी पड़ीं. लेकिन अब चौतरफ फूटा आक्रोश शांत होने लगा है.
आमिर भी हाल ही में अपने बेटे आजाद के साथ खेलते नजर आए. महज चार साल के आजाद के साथ आमिर की फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है. इन बाप- बेटे की साथ में तस्वीर काफी लंबे समय बाद ऑडियंस के सामने आई है.
पिछले काफी लंबे समय से आमिर अपने परिवार से दूर अपनी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में बिजी थे. अब जब शूटिंग लगभग पूरी होने को है, तो आमिर ने थोड़ा समय अपने परिवार के लिए निकाला और बेटे आजाद के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे.
मुंबई के बांद्रा स्थित एक पार्क में दोनों को साथ खेलते देखा गया. जाहिर है कि 'असहिष्णुता' वाले बयान पर पूरे देश से तमाम आलोचनाएं झेलने के बाद और शूटिंग कि थकान के बाद अपने बेटे के साथ यह समय बिताकर आमिर वाकई रिलैक्स हो गए होंगे.