scorecardresearch
 

'दंगल' ने 'सुल्तान' पर कर दी चढ़ाई, तोड़ा ये रिकॉर्ड

2016 में कमाई को लेकर 'दंगल' और 'सुल्तान' में कड़ी टक्कर थी. अब आमिर की फिल्म ने सलमान के इस रेकॉर्ड को भी तोड़ दिया है...

Advertisement
X
'दंगल' पोस्टर
'दंगल' पोस्टर

Advertisement

आमिर खान की 'दंगल' कमाई के एक के बाद एक रेकॉर्ड तोड़ रही है. इसे शुरू से ही बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ी हिट के तौर पर देखा जा रहा था. और उम्मीद के मुताबिक, फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए 'सुल्तान' के और रेकॉर्ड को तोड़ दिया है.

दंगल को मसालेदार बनाने के चक्कर में ये चूक कर गए आमिर !

पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी रेसलर बेटियों पर बनी फिल्म 'दंगल' ने रिलीज होने के दूसरे शनिवार को होने वाली कमाई का नया रेकॉर्ड बनाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने 31 दिसंबर को करीब 22.72 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें कि बॉलीवुड में यह अपनेआप में एक अनूठा रेकॉर्ड है. इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' ने रिलीज होने के दूसरे शनिवार को करीब 19 करोड़ की कमाई थी.

Advertisement

...और ये 'दंगल' के 100 करोड़ पार

वहीं 'दंगल' ने रिलीज होने के बाद दूसरे शुक्रवार को 18.59 करोड़ की कमाई की थी. इसे मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए लग रहा है कि रिलीज होने के दूसरे वीकएंड में यह फिल्म कमाई का एक नया रेकॉर्ड बनाएगी. बता दें कि 'दंगल' की पहले हफ्ते की कमाई 197.53 करोड़ रुपये रही है. हालांकि इस कमाई में फिल्म सलमान खान की 'सुल्तान' को पीछे नहीं छोड़ पाई.

Advertisement
Advertisement