क्रिसमस वाले वीकएंड पर रिलीज हो रही आमिर की 'दंगल' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की वास्तविक कहानी है जिन्होंने कोई बेटा नहीं होने पर अपनी बेटियों को पहलवानी के लिए तैयार किया और उनकी बेटियों ने कई गोल्ड मेडल जीते.
कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर की लोगों ने काफी सराहना की थी. अब इस फिल्म का पहला डायलॉग प्रोमो भी जारी किया गया है. यूटीवी मोशन पिक्चर्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 'दंगल' का डायलॉग प्रोमो जारी किया गया.
Miliye Mahavir Singh Phogat se! Dangal ka pehla dialogue promo ! Dangal in cinemas December 23@aamir_khan @niteshtiwari22 pic.twitter.com/dLKgpYI4dA
— UTV Motion Pictures (@utvfilms) December 14, 2016
आमिर की 'दंगल' का स्वैग देख आप 'सुल्तान' के सलमान का भूल जाएंगे. हरियाणवी बोलते आमिर जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं. प्रोमो में नेशनल लेवल चैंपियन आमिर और स्टेट लेवल चैंपियन का किरदार निभाते विवान की बातचीत आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर ले आएगी.
बता दें कि इस फिल्म का निर्माण आमिर खान , किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है और इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. यह फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.